मप्र सफाई कर्मचारी महासंघ ट्रेड यूनियन जिलाध्यक्ष बने प्रेम बालोदिया, संभाग अध्यक्ष संजय सांगते ने सौंपा नियुक्ति पत्र...
भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ ट्रेड यूनियन की देवास इकाई को नया नेतृत्व मिल गया है। संभाग अध्यक्ष संजय सांगते की सहमति से प्रेम बालोदिया को देवास जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संभाग अध्यक्ष संजय सांगते ने जवाहर नगर स्थित विकास सिहोते के कार्यालय पर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा, पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। संगठन ने बालोदिया की उत्कृष्ट कार्यशैली और समर्पण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया।
महासंघ को उम्मीद है कि प्रेम बालोदिया के नेतृत्व में देवास इकाई और अधिक सक्रिय, सशक्त और संगठित होगी। साथ ही वे संगठन के हितों की रक्षा और कर्मचारियों के कल्याण हेतु प्रभावी रूप से कार्य करेंगे।
प्रेम बालोदिया की नियुक्ति पर विकास सिहोते, राजू बंजारे, अजय पाल सांगते, आनंद सांगते, विक्की बंजारे, रोहित दावरे, भारत सिहोते, जितेंद्र बंजारे, जयराज गिल्लोरे, संतोष टॉक, राजेश डुमाने, रवि वेद, नरेंद्र भाटी, अमन पचरोले, सुनील आचार्य, अमन चावरे सहित शहर के समस्त सफाई कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
Comments
Post a Comment