उज्जैन की पोहा फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, महिला की मशीन में फंसने से मौत...




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । शहर के ढांचा भवन क्षेत्र स्थित उद्योग पुरी में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डायमंड नामक पोहा फैक्ट्री में काम कर रही 40 वर्षीय महिला रुबीना बी पति बबलू शाह की मशीन में फंसने से मौत हो गई।




जानकारी के अनुसार, महिला काम कर रही थी तभी उसका दुपट्टा मशीन की चपेट में आ गया। दुपट्टा फंसते ही महिला मशीन में उलझ गई। हादसा इतना गंभीर था कि कपड़े फट गए और बाल मशीन के पट्टे में फंसकर अलग हो गए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।



फैक्ट्री में मौजूद अन्य कर्मचारी तुरंत रुबीना को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।




हादसे के बाद फैक्ट्री की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। मौके पर देखने से साफ है कि फैक्ट्री में किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। फिलहाल जांच के बाद ही मामले की पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!