नागदा ब्रेकिंग:- नागदा हाइवे बना मौत का हाइवे, युवक की सड़क हादसे में मौत...
भारत सागर न्यूज/नागदा। नागदा क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। स्टेट हाईवे-17 पर झिरनिया फंटे के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं।
खराब सड़क व्यवस्था और बढ़ते वाहन दबाव के कारण स्टेट हाइवे-17 हादसों का कारण बनता जा रहा है। ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने लंबे समय से इस मार्ग को फोरलेन बनाने की मांग उठाई है।
उनका कहना है कि सड़क चौड़ी होने से हादसों पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा और आवागमन भी सुरक्षित हो जाएगा। फिलहाल हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच जारी है।
Comments
Post a Comment