Posts

बिना भोजन कराए मध्यान्ह भोजन की 4 माह की राशि का किया गबन, बहाल प्राचार्य ने लगाए आरोप !

Image
देवास।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिगरिया गोगा में मध्यान्ह भोजन मामले में मध्यान्ह भोजन प्रभारी जिला पंचायत देवाश आरती किरावत और नवदुर्गा स्व सहायता समूह की गायत्री सोनी द्वारा 4 माह की राशी का गबन किया गया। उक्त आरोप हाल ही में बहाल हुए विद्यालय प्राचार्य राकेश चौधरी ने लगाते हुए बताया कि पूर्व में मेरे द्वारा इसका विरोध करने पर मुझे निलंबित कर दिया गया था। हाल ही में मुझे बहाल किया गया है। प्राचार्य राकेश चौधरी बहाल हो चुके है। प्राचार्य चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा की गई सीएम हेल्पलाइन शिकायत में अधिकारियों ने एक-दुसरे को बचाने के चक्कर में कई बार अलग-अलग जांच प्रतिवेदन बना दिए और उच्च अधिकारीयो  की जॉच निम्न अधिकारियों से करवाकर सीएम हेल्पलाइन शिकायत की शिकायतो को बंद करा दी। शिकायत के जॉच प्रतिवेदन में यह कह कर फोर क्लोज कर दी गई कि नव दुर्गा स्व सहायता समूह के खाते मे मध्यान्ह भोजन की राशि राज्य शासन की ओर से डाली गई और दोषी अधिकारियों को बचाया गया। चौधरी ने बताया कि जब मेरे द्वारा राज्य शासन से लिखित रूप में लेकर सीएम हेल्पलाइन की गई। उसके बावजूद भी दोषियो पर कारवाई न कर

कलेक्टर गुप्‍ता ने उत्‍तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं !

Image
देवास जिले की छात्रा कंचन बडोदिया ने 12वीं में ललित कला संकाय में प्रदेश में प्रथम तथा वाणिज्य संकाय में छात्रा जया गुर्जर ने प्रदेश में आठवां स्थान किया प्राप्‍त। उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास के 10वीं के छात्र चेतन झाडे की प्रदेश में दसवीं रैंक। देवास जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 68.16 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 58.58 प्रतिशत रहा। देवास - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम गुरूवार को घोषित किए गए। देवास जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 68.16 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 58.58 प्रतिशत रहा।  कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हुए हैं वे हताश, निराश न हों। असफलता हमारे रास्ते बंद नहीं करती हमें सिखाती है। जो कमियां रह गई हैं उन्हें दूर कर फिर मेहनत कर सफल होंगे। आपके सामने पूरा खुला आसमान है उड़ान भरने के लिये। उन्होंने कहा है कि वे असफलता से घबराये नहीं, आगे और अच्छे से मेहनत कर सफलता अर्जित करें।      कलेक

गांव में 88 लाख रूपये से अधिक की लागत से उच्चस्तरीय टंकी एवं जल वितरण नेटवर्क का किया निर्माण !

Image
देवास जिले के विकासखण्‍ड टोंकखुर्द के ग्राम जमुनिया में “जल जीवन मिशन” से हर घर नल से आ रहा है जल नल जल योजना से ग्राम जमुनिया में 425 परिवारों को नियमित मिल रहा पानी ग्रामीणजन प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद देवास - केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा हर घर को जल उपलब्‍ध कराने के लिए “जल जीवन मिशन” चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से अब ग्रामीणों क्षेत्रों में जहां पहले कभी पानी लाने के लिए कई कठिनाईयों को सामना करना पड़ता था, लेकिन “जल जीवन मिशन” के माध्यम से अब घरों नल के माध्यम से पानी आ रहा है। इसे भी पढ़े -  शंकरगढ़ गौशाला में गोबर से निर्मित कंडे बनाने का कार्य आरम्भ ! देवास जिले के टोंकखुर्द विकासखण्‍ड के ग्राम जमुनिया में 425 परिवार निवास करते है। ग्राम क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बडा ग्राम है। ग्राम में पेयजल की बहुत समस्या बनी रहती थी। ग्राम के अधिकांश परिवारों को पेयजल की व्यवस्था के लिये  संघर्षो का सामना करना पडता था। ग्रामवासियों को व्यक्तिगत ट्युबवेल एवं कुओं पर निर्भर रहना पडता था। ग्राम में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये जल जीवन मिशन के अं

शंकरगढ़ गौशाला में गोबर से निर्मित कंडे बनाने का कार्य आरम्भ !

Image
देवास।  शंकरगढ़ स्थित गौशाला में विगत कुछ समय में बहुत कार्य संपन्न हुए है। नगर निगम देवास एवं संस्था अभिरंग के संयुक्त प्रयासों का परिणाम ही रहा है कि अब तक गौशाला मे लाखो रूपए के कार्य संपन्न हो चुके है। विगत दिनों देवास महापौर गीता अग्रवाल एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल का शंकरगढ़ स्थित गौशाला में दौरा हुआ। जिसमे उन्होंने अभी तक हुए कार्य का अवलोकन किया और साथ ही नए कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। महापौर द्वारा गौशाला में गोबर से कंडे निर्माण का कार्य आरंभ करने का विचार आया।  इसे भी पढ़े -  चिलचिलाती धूप में गर्म रेत पर बैठकर हठ योगी - पागल बाबा कर रहे है सूर्य साधना ! जिस पर अगले ही दिन से वहा पर शुद्ध गोबर के कंडे का निर्माण कार्य आरंभ किया गया। प्रतिदिन गौशाला में लगभग 100 कंडो का निर्माण करा जा रहा है। इससे होने वाली आय नगर निगम व संस्था अभिरंग द्वारा गायों को हरा-चारा खिलाने में खर्च की जाएगी। गौशाला में निर्मित कंडो को आमजन सीधा गौशाला से प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर नगर निगम स्वास्थ अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया, गौशाला प्रभारी हरेंद्र ठाकुर, निगम दरोगा, संतोष, आमीन, संस्थ

सच्चे मन से बस आराधना करने से भगवान शिव भक्त के मन की बात जान लेते है- पं. दीपक महाराज !

Image
देवास।  शिव को प्रसन्न करने के लिए या शिव की कृपा पाने के लिए भजन कीर्तन की नहीं सच्चे मन से बस आराधना भक्ति करने की जरूरत है। शिव तो इतने भोले है की भक्त के मन में आने वाली बात को पहले ही जान लेते है और उसकी हर मुराद पूरी करते हैं। उक्त उद्गार रामेश्वर धाम मंदिर एवं समस्त भक्तगणों के सहयोग से रामनगर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव के द्वितीय दिवस पं. दीपक महाराज ने कहे। समिति सदस्य ने बताया कि कथा के दौरान सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिस पर श्रद्धालुओं ने भक्ति में मंत्रमुग्ध होकर जमकर नृत्य किया। कथा 27 मई तक प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक चलेगी।  इसे भी पढ़े -  बारात में गाना बजाने की बात को लेकर धारदार हथियार मारने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास। कथा में आज तृतीय दिवस शिव-पार्वती जी का विवाह होगा। महाराज ने समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए कहा कि जब लक्ष्मीजी का विवाह होना तय हुआ तो उनके सामने सभी देवों को बैठाया गया और कहा गया कि इनमें से जो भी देवता आपको पसंद है, उनको आप वर माला पहनाएं। इस पर लक्ष्मीजी ने बारी-बारी सभी देवताओं की ओर देखा तथा अंत में जाकर भगवा

बारात में गाना बजाने की बात को लेकर धारदार हथियार मारने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास।

Image
नीमच। सुश्री संध्या मरावी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमच द्वारा बारात में गाना बजाने की बात को लेकर हुए विवाद के कारण धारदार हथियार से फरियादी को मारने वाले आरोपी राजेश पिता सुंदरलाल ग्वाला, उम्र-41 वर्ष, निवासी-ग्राम कनावटी, जिला नीमच को धारा 324 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। इसे भी पढ़े -  महापौर जनसुनवाई में आवेदनों का हुआ निराकरण ! The applications were resolved in the mayor's public hearing! प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 6 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 03.12.2017 की रात्रि के लगभग 10 बजे ग्राम कनावटी स्थित पाटीदार मोहल्ला, चारभुजा मंदिर के पास की हैं। गणपतसिंह नाम के व्यक्ति की बिंदौली निकल रही थी, जिसमें गाना बजाने की बात को लेकर आरोपी व फरियादी पंकज बलाई के बीच विवाद हो गया, जिस कारण आरोपी ने धारदार हथिहार से फरियादी को मारा, जिससे उसे चोटे आई। बिंदौली में उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव किया। फरियादी को अस्पताल ले जा

अवैध पिस्टल रखने वाले दो आरोपियों को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास।

Image
नीमच। श्रीमती पुष्पा तिलगांम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा बिना लाईसेंस अवैध पिस्टल कब्जे में रखने वाले दो आरोपीगण ईश्वर पिता मोहनसिंह जाट, उम्र-29 वर्ष, निवासी-ग्राम हरवार, तहसील व जिला नीमच एवं अर्जुन पिता गिरधारीलाल कीर, उम्र-22 वर्ष, निवासी-ग्राम मोरवन, तहसील जावद जिला नीमच को धारा 25 आयुध अधिनियम, 1959 के अंतर्गत 01-01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000रू. अर्थदण्ड एवं आरोपी ईश्वर के पास वैध ड्राइविंग लाईसेंस व वाहन का वैध बीमा नहीं होने से उसको धारा 3/181, 146/196 मोटर यान अधिनियम, 1988 के अंतर्गत कुल 1500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। इसे भी पढ़े -  भोपाल चौराहे पर अब तक नहीं की गई प्रतिमा स्थापित ! भोपाल चौराहे पर अब तक नहीं की गई प्रतिमा स्थापित ! प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं विवेक सोमानी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 14.08.2015 को दोपहर के लगभग 3 बजे ग्राम रेवली-देवली से भादवामाता के मध्य कच्चे रास्ते की हैं। थाना नीमच सिटी में पदस्थ एसआई वी. डी. जोशी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की भादवामाता-रेवली देवली के कच्चे रास्त