बिना भोजन कराए मध्यान्ह भोजन की 4 माह की राशि का किया गबन, बहाल प्राचार्य ने लगाए आरोप !

देवास। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिगरिया गोगा में मध्यान्ह भोजन मामले में मध्यान्ह भोजन प्रभारी जिला पंचायत देवाश आरती किरावत और नवदुर्गा स्व सहायता समूह की गायत्री सोनी द्वारा 4 माह की राशी का गबन किया गया। उक्त आरोप हाल ही में बहाल हुए विद्यालय प्राचार्य राकेश चौधरी ने लगाते हुए बताया कि पूर्व में मेरे द्वारा इसका विरोध करने पर मुझे निलंबित कर दिया गया था। हाल ही में मुझे बहाल किया गया है। प्राचार्य राकेश चौधरी बहाल हो चुके है। प्राचार्य चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा की गई सीएम हेल्पलाइन शिकायत में अधिकारियों ने एक-दुसरे को बचाने के चक्कर में कई बार अलग-अलग जांच प्रतिवेदन बना दिए और उच्च अधिकारीयो की जॉच निम्न अधिकारियों से करवाकर सीएम हेल्पलाइन शिकायत की शिकायतो को बंद करा दी। शिकायत के जॉच प्रतिवेदन में यह कह कर फोर क्लोज कर दी गई कि नव दुर्गा स्व सहायता समूह के खाते मे मध्यान्ह भोजन की राशि राज्य शासन की ओर से डाली गई और दोषी अधिकारियों को बचाया गया। चौधरी ने बताया कि जब मेरे द्वारा राज्य शासन से लिखित रूप में लेकर सीएम हेल्पलाइन की गई। उसके बावजूद भी दोषियो पर कारवाई न कर