शंकरगढ़ गौशाला में गोबर से निर्मित कंडे बनाने का कार्य आरम्भ !




देवास। शंकरगढ़ स्थित गौशाला में विगत कुछ समय में बहुत कार्य संपन्न हुए है। नगर निगम देवास एवं संस्था अभिरंग के संयुक्त प्रयासों का परिणाम ही रहा है कि अब तक गौशाला मे लाखो रूपए के कार्य संपन्न हो चुके है। विगत दिनों देवास महापौर गीता अग्रवाल एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल का शंकरगढ़ स्थित गौशाला में दौरा हुआ। जिसमे उन्होंने अभी तक हुए कार्य का अवलोकन किया और साथ ही नए कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। महापौर द्वारा गौशाला में गोबर से कंडे निर्माण का कार्य आरंभ करने का विचार आया। 


जिस पर अगले ही दिन से वहा पर शुद्ध गोबर के कंडे का निर्माण कार्य आरंभ किया गया। प्रतिदिन गौशाला में लगभग 100 कंडो का निर्माण करा जा रहा है। इससे होने वाली आय नगर निगम व संस्था अभिरंग द्वारा गायों को हरा-चारा खिलाने में खर्च की जाएगी। गौशाला में निर्मित कंडो को आमजन सीधा गौशाला से प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर नगर निगम स्वास्थ अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया, गौशाला प्रभारी हरेंद्र ठाकुर, निगम दरोगा, संतोष, आमीन, संस्था अभिरंग अध्यक्ष बसंत वर्मा, संदीप बैरागी आदि सदस्य एवम गौशाला कर्मचारी उपस्थित थे।









Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय