बिना भोजन कराए मध्यान्ह भोजन की 4 माह की राशि का किया गबन, बहाल प्राचार्य ने लगाए आरोप !





देवास। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिगरिया गोगा में मध्यान्ह भोजन मामले में मध्यान्ह भोजन प्रभारी जिला पंचायत देवाश आरती किरावत और नवदुर्गा स्व सहायता समूह की गायत्री सोनी द्वारा 4 माह की राशी का गबन किया गया। उक्त आरोप हाल ही में बहाल हुए विद्यालय प्राचार्य राकेश चौधरी ने लगाते हुए बताया कि पूर्व में मेरे द्वारा इसका विरोध करने पर मुझे निलंबित कर दिया गया था। हाल ही में मुझे बहाल किया गया है। प्राचार्य राकेश चौधरी बहाल हो चुके है। प्राचार्य चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा की गई सीएम हेल्पलाइन शिकायत में अधिकारियों ने एक-दुसरे को बचाने के चक्कर में कई बार अलग-अलग जांच प्रतिवेदन बना दिए और उच्च अधिकारीयो  की जॉच निम्न अधिकारियों से करवाकर सीएम हेल्पलाइन शिकायत की शिकायतो को बंद करा दी। शिकायत के जॉच प्रतिवेदन में यह कह कर फोर क्लोज कर दी गई कि नव दुर्गा स्व सहायता समूह के खाते मे मध्यान्ह भोजन की राशि राज्य शासन की ओर से डाली गई और दोषी अधिकारियों को बचाया गया। चौधरी ने बताया कि जब मेरे द्वारा राज्य शासन से लिखित रूप में लेकर सीएम हेल्पलाइन की गई। उसके बावजूद भी दोषियो पर कारवाई न करते हुए मेरी शिकायत फोर क्लोज कर दी गई कि अप्रैल माह की राशि लेप्स हो जाती इसलिए नव दुर्गा स्व सहायता समूह के खाते में मध्यान्ह भोजन कि राशि 31/03/2022 को अप्रैल माह की राशि डाली गई, जबकि अप्रैल माह के साथ-साथ मई, जुन और जुलाई तक की राशि व खाद्यान्न और रशवये की राशि भी नवदुर्गा स्व सहायता समुह के खाते में डाली गई, जबकि 28/03/2023 को मुझ से कार्य करवाया गया और रानी दुर्गावती स्व सहायता समुह के बैंक खाता नम्बर 30/03/2022 को दिये गये।


उस के बाद 31/03/2022 को राशि नव दुर्गा स्व सहायता समुह के खाते मे राशि जानबुझकर डाली गई, जबकि शासन के नियम अनुसार मध्यान्ह भोजन कि राशि प्राचार्य द्वारा उपस्थित देने के बाद ही डालने का प्रावधान है। फिर बगेर उपस्थित के 4 माह की राशि समुह द्वारा भोजन नही खिलाने पर क्यो डाल दी गई। शासन स्तर से 100 रू के स्टाम्प पर एस एम डी सी ,स्व सहायता समुह और ग्राम पंचायत के बीच अनुबन्ध के बाद राशि डालने का प्रावधान है। फिर हमारे बगैर अनुबन्ध के राशि डालकर स्व सहायता समुह को राशि उसके घर ले जाने के लिए मध्यान्ह भोजन प्रभारी ने गायत्री सोनी को दि गई। सीएम हेल्पलाइन शिकायत नं. 21321611 को फोर क्लोज यह कह कर दी गई कि राशि लैप्स हो जाती। इसलिए राशि नव दुर्गा स्व सहायता समुह के खाते में डालकर मध्यान्ह भोजन प्रभारी और गायत्री सोनी ने राशि निकाल ली। 


जबकि नव दुर्गा स्व सहायता समुह ने 4 माह तक भोजन ही नही करवाया और उस राशि का गायत्री सोनी और मध्यान्ह भोजन प्रभारी आरती किरावत जिला पंचायत देवास ने गबन कर लिया। इस प्रकार देवास जिले में लगभग 2500 स्कूलों में प्रति माह लाखो रुपये डलते है तो कितने रूपये की हेरा फेरी मध्यान्ह भोजन प्रभारी द्वारा की जाति है इसका अनुमान लगाना संभव ही नही है। यदी इस सम्बंध में कोई शिक्षक विरोध करता है तो उसे नोकरी से हाथ धोना पड सकता है। इसलिए शिक्षक अधिकारियों की हां में हां भरकर कुछ नही बोल पाता है।

.





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय