बाएफ लाइव्लीहूड्स के 14 एफपीओं को डिजिटल मार्केटिंग के लिये दिया विस्तृत प्रशिक्षण
भारत सागर न्यूज/देवास । बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा नाबार्ड, ग्रेसिम, टाटा सोलर पावर के माध्यम से गठित 14 किसान उत्पादक संगठनों के बीओडी एवं सीईओ को कृषि विज्ञान केन्द्र इन्दौर में डिजिटल मार्केटिंग में सशक्त बनाने के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य एफपीओ को बाजार तक पहुंच बढ़ाने और अपनी बिक्री में सुधार करने के लिए मार्केट मिर्ची डॉट कॉम के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान के साथ सशक्त बनाना रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल से आए एफपीओ कॉर्डिनेटर अभिराज सिंह काम्बोज ने शुरुआत की साथ ही बाएफ लाइव्लीहुड्स निमाड-मालवा के रीजनल इंचार्ज जे.एल. पाटीदार के द्वारा मार्केट मिर्ची डाट कॉम की फाउंडर प्रगति गोखले मैडम का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् प्रगति गोखले मैडम के द्वारा मार्केट मिर्ची के ऑनलाइन एप के बारे में सभी को समझाया जिसके द्वारा सभी एफपीओ अपने प्रोडक्ट को डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बड़े पैमाने पर क्रय-विक्रय कर सकते है। उन्होने यह भी बताया कि मार्केट मिर्ची डाट कॉम ऐप की सेवाएं पूर्णतः निःशुल