Posts

बाएफ लाइव्लीहूड्स के 14 एफपीओं को डिजिटल मार्केटिंग के लिये दिया विस्तृत प्रशिक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा नाबार्ड, ग्रेसिम, टाटा सोलर पावर के माध्यम से गठित 14 किसान उत्पादक संगठनों के बीओडी एवं सीईओ को कृषि विज्ञान केन्द्र इन्दौर में डिजिटल मार्केटिंग में सशक्त बनाने के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य एफपीओ को बाजार तक पहुंच बढ़ाने और अपनी बिक्री में सुधार करने के लिए मार्केट मिर्ची डॉट कॉम के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान के साथ सशक्त बनाना रहा है।  इस कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल से आए एफपीओ कॉर्डिनेटर अभिराज सिंह काम्बोज ने शुरुआत की साथ ही बाएफ लाइव्लीहुड्स निमाड-मालवा के रीजनल इंचार्ज जे.एल. पाटीदार के द्वारा मार्केट मिर्ची डाट कॉम की फाउंडर प्रगति गोखले मैडम का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् प्रगति गोखले मैडम के द्वारा मार्केट मिर्ची के ऑनलाइन एप के बारे में सभी को समझाया जिसके द्वारा सभी एफपीओ अपने प्रोडक्ट को डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बड़े पैमाने पर क्रय-विक्रय कर सकते है। उन्होने यह भी बताया कि मार्केट मिर्ची डाट कॉम ऐप की सेवाएं पूर्णतः निःशुल

हाईवे पर लगा मोबाइल कोर्ट, काटे चालान, वसूला जुर्माना

Image
न्यायालय ने कहा "कोई वीआईपी नही है" 52 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर वसूला गया 35 हजार 600 रूपये का जुर्माना भारत सागर न्यूज/सीहोर, रायसिंह मालवीय 7828750941। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार मोबाइल कोर्ट ने इंदौर-भोपाल हाईवे के क्रिसेंट चौराहे पर वाहनों की औचक चेकिंग कर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में वाहन चालकों के 52 चालान काटे गये एवं 35 हजार 600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।      जिला कोर्ट की रजिस्ट्रार एवं वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती स्वप्नश्री सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान कलेक्टर का वाहन निकला तो उसकी भी जांच की गई, लेकिन वाहन में ड्राइवर ड्रेस में पाया गया और वाहनों के सभी कागजात भी सही पाए गए। उन्होंने बताया कि एक शासकीय विद्यालय की 07 सीटर स्कूल वाहन में 18 विद्यार्थी ओवरलोड मिले तो वाहन पर विधि अनुसार कार्यवाही की गई। एक यात्री बस में भी क्षमता से अधिक सवारियां मिली तो उस पर भी कार्यवाही की गई। नगर पालिका के 02 कचरा वाहन जांच के दौरान

विश्व आदिवासी दिवस पर निकली महारैली का डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने किया स्वागत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर महा रैली निकाली। रैली में आदिवासी समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेषभूषा में नजर आए। नगर निगम के सामने डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, 50 फाइटर्स टीम और बसपा द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। समाज के लोगों ने बताया कि शहर में स्वास्तिक गार्डन से रैली निकाली जा रही है। इसका उद्देश्य है कि हमारी संस्कृति और संस्कार सभी बचे रहें एवं यह संदेश देना चाहते हैं कि हम प्रकृति पूजक हैं, प्रकृति का संरक्षण करना जानते हैं। इस अवसर पर हेमंत मालवीय विक्की मालवीय, बबीता चौहान, किरण परमार, गजेंद्र बामनिया, विजेंद्र अंगोरिया ,राकेश राठौर विनोद चौहान सुरेश अगिरवाल, श्याम अहिरवार, जगदीश मालवीय, रूपेश बामनिया, संजय जाटव, रवि सोलंकी, देवराम गहलोत देवराज चौहान, मोहन मालवीय, सीताराम मालवीय,मुकुल, रोहित, संदीप मालवीय, राजकुमार,अमन, संदीप व अन्य साथी टीम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शहर में खुले पडे चैम्बर दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रण, पानी निकासी नही होने से घरों में घूस रहा पानी

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में जगह-जगह पर खुले पडे चेम्बर जो कि दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है। उक्त चैम्बरों को स्थाई रूप से बंद किए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने मुख्य सचिव मप्र शासन को पत्र लिखा है। अग्रवाल ने बताया कि कई बार निगम के जवाबदार अधिकारी से लेकर स्थानीय पार्षद को खुले चैम्बरों के बारे में अवगत करा चुका हूँ, लेकिन इन्हें स्थाई रूप से बंद नहीं किया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि चैम्बरों को कुछ दिनों के लिए पतले पटियों से ढक दिया जाता है। शहर में ऐसी कई जगह है जहां पर खुले चेम्बर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे है। प्रेमनगर पार्ट 2 में कृष्णा डेयरी के पास उदाहरण के रूप में देखा जा सकता है। वहीं खाटू श्याम मंदिर अमृत नगर उद्यान के आसपास पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घूस जाता है।       वहीं दूसरी ओर अमृत नगर जवाहर नगर पहुंच मार्ग झुगी झोपड़ी के पास एक सडक़ ऊंची और एक सडक़ नीची होने पर पानी भरा रहा है। पानी नकासी के लिए खुली नाली की कोई व्यवस्था नही। श्री अग्रवाल ने मुख्य सचिव सहित निगम के संबंधित जवा

बोल बम कावड़ यात्रा का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास ।   धाराजी   से मां नर्मदा का जल भरकर   ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन के लिए निकली   बोल बम   कावड़   यात्रा का शुक्रवार को क्षेत्र में आगमन हुआ। बोल बम,   हर-हर   महादेव के जयकारों   व भजनों   में भक्त शिव भक्ति में लीन नजर आए। जगह-जगह   कावड़   यात्रा का स्वागत   पुष्पवर्षा   के साथ किया गया। कई भक्तों ने   फलाहार   का वितरण   किया। इसे भी पढे -  पैसे मांगने पर मारपीट करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दी सजा ग्राम पत्थर गुराड़िया मार्ग पर स्व. भारतसिंह राजपूत की स्मृति में मप्र सरकार से सम्मानित महिला कृषक मानकुंवरबाई राजपूत व उनके पुत्र धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने पुष्पवर्षा कर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राजगीरे के लड्डू भी वितरित किए। कावड़ यात्रा में शामिल गिरधर गुप्ता व दीपक पंडित सहित अन्य यात्रियों को तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाया। इस अवसर पर दशमतसिंह नेताजी, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, नारायणसिंह गुर्जर, जीवनसिंह चंदेल सहित बड़ी संख्या में छोटी चुरलाय के ग्रामीण उपस्थित थे। इसे भी पढे -  विनायक अस्पताल झाड़ू से महिला नर्स अन्य महिला से कर रही मारपीट, वी

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अस्पताल भवन के निर्माण का निरीक्षण किया Minister Tulsiram Silavat inspected the construction of the hospital building.

Image
भवन का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये       भारत सागर न्यूज/इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिये हैं कि कनाड़िया में बन रहे अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। उल्लेखनीय है कि यह अस्पताल भवन 10 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा है। यह अस्पताल 50 बिस्तरीय होगा। उक्त अस्पताल सिलावट की पहल पर स्वीकृत हुआ है। सिलावट ने कनाड़िया में पहुंचकर इस अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये।  इसे भी पढे -  पैसे मांगने पर मारपीट करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दी सजा                     उन्होंने हॉस्पीटल में निर्मित होने वाली अलग-अलग विंग का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट ने तहसीलदार कनाडिया योगेश मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या एवं नगर निगम इन्दौर के सिटी इंजीनियर डी.आर. लोधी, निर्माण एजेंसी, पुलिस हाउसिंग बोर्ड के मुख्य अभियंता किशन विधानी एवं उपस्थित इंजीनियर्स और ठेकेदार को

आठवी पेंचक सिलाट फेडरेशन कप लद्दाख में खिलाडियों ने जीते 10 स्वर्ण पदक Players won 10 gold medals in the 8th Penchak Silat Federation Cup, Ladakh.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  2 से 4 अगस्त 2024 को एन डी एस इंडोर स्टेडियम लेह लद्दाख में आयोजित आठवी पेंचक सिलाट फेडरेशन कप में मध्य प्रदेश टीम ने 10 स्वर्ण,10 रजत और 11 कांस्य पदक टोटल 31 पदक जीते। पेंचक  सिलाट एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया की फेडरेशन कप में देवास, इंदौर ओर जबलपुर के 26 खिलाड़ी ने भाग लिया और फाइट के आलावा सैनी इवेंट्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। इसे भी पढे -  शपथ पर झूठी गवाही देने वाले आरोपी को मिली सजा प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों में सीनियर महिला टैंडिंग (फाइट) 50 किलोग्राम हिमाशी जाट - स्वर्ण पदक इंदौर, 55 किलोग्राम रेनी जैकब- कांस्य पदक जबलपुर, ओपन 1 लक्ष्मी मालवीय-स्वर्ण पदक देवास। सीनियर पुरुष  टैंडिंग (फाइट)- 50 किलोग्राम ईशान सराफ - कांस्य पदक जबलपुर, 65 किग्रा हर्ष जायसवाल- कांस्य  पदक देवास, 90 किलोग्राम महेंद्र स्वामी-रजत पदक इंदौर। बालिका वर्ग जूनियर टैंडिंग (फाइट)- 39 किलोग्राम गौरी सोनी - कांस्य देवास, 63 किलोग्राम महिमा पटेल - कांस्य देवास, 67 किग्रा पुर्वांशी  विरहे- स्