विश्व आदिवासी दिवस पर निकली महारैली का डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर महा रैली निकाली। रैली में आदिवासी समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेषभूषा में नजर आए। नगर निगम के सामने डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, 50 फाइटर्स टीम और बसपा द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। समाज के लोगों ने बताया कि शहर में स्वास्तिक गार्डन से रैली निकाली जा रही है। इसका उद्देश्य है कि हमारी संस्कृति और संस्कार सभी बचे रहें एवं यह संदेश देना चाहते हैं कि हम प्रकृति पूजक हैं, प्रकृति का संरक्षण करना जानते हैं।
इस अवसर पर हेमंत मालवीय विक्की मालवीय, बबीता चौहान, किरण परमार, गजेंद्र बामनिया, विजेंद्र अंगोरिया ,राकेश राठौर विनोद चौहान सुरेश अगिरवाल, श्याम अहिरवार, जगदीश मालवीय, रूपेश बामनिया, संजय जाटव, रवि सोलंकी, देवराम गहलोत देवराज चौहान, मोहन मालवीय, सीताराम मालवीय,मुकुल, रोहित, संदीप मालवीय, राजकुमार,अमन, संदीप व अन्य साथी टीम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment