शहर में खुले पडे चैम्बर दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रण, पानी निकासी नही होने से घरों में घूस रहा पानी
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में जगह-जगह पर खुले पडे चेम्बर जो कि दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है। उक्त चैम्बरों को स्थाई रूप से बंद किए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने मुख्य सचिव मप्र शासन को पत्र लिखा है। अग्रवाल ने बताया कि कई बार निगम के जवाबदार अधिकारी से लेकर स्थानीय पार्षद को खुले चैम्बरों के बारे में अवगत करा चुका हूँ, लेकिन इन्हें स्थाई रूप से बंद नहीं किया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि चैम्बरों को कुछ दिनों के लिए पतले पटियों से ढक दिया जाता है। शहर में ऐसी कई जगह है जहां पर खुले चेम्बर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे है। प्रेमनगर पार्ट 2 में कृष्णा डेयरी के पास उदाहरण के रूप में देखा जा सकता है। वहीं खाटू श्याम मंदिर अमृत नगर उद्यान के आसपास पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घूस जाता है।
वहीं दूसरी ओर अमृत नगर जवाहर नगर पहुंच मार्ग झुगी झोपड़ी के पास एक सडक़ ऊंची और एक सडक़ नीची होने पर पानी भरा रहा है। पानी नकासी के लिए खुली नाली की कोई व्यवस्था नही। श्री अग्रवाल ने मुख्य सचिव सहित निगम के संबंधित जवाबदार अधिकारियों से मांग की है कि शहरभर में खलु पडे चेम्बरों को ढका जाकर पानी निकासी के लिए स्थाई निराकरण किया जाए। जिससे लोगों को बारीश में समस्या न हो।
Comments
Post a Comment