Posts

इंदौर-भोपाल हाईवे मार्ग पर मिला नर कंकाल

Image
पगारिया घाटी के समीप स्थित जय भवानी ढाबा के सामने झाड़ियों में पड़ा था एक नर कंकाल  मौके पर एफएसएल दल, एसडीओपी आकाश अमलकर, पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय शर्मा पहुंचे नर कंकाल संभवतः एक हफ्ते से अधिक पुराना जानवरों ज्यादातर हिस्सा खा चुके हैं मौके पर ब्लेक जैकेट, नीला पेंट भी बरामद ख़बर के बाद इलाके में दहशत का माहौल

जनजातीय नायकों के बलिदान को किया नमन, कॉलेज में व्याख्यानमाला का आयोजन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जनजातीय नायकों के बलिदान और संघर्षों पर केंद्रित एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जनजातीय वीरों के त्याग और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान से परिचित कराना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक, विशेष अतिथि लोकेंद्र शुक्ला, मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. सीमा सोनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. राणा ने की। मंच पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.एस. अनारे, संस्कृत एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. ममता झाला, कार्यक्रम संयोजक डॉ. लता धुपकरिया और सहसंयोजक डॉ. संजय गाडगे भी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता डॉ. सीमा सोनी ने अपने उद्बोधन में जनजातीय नायकों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जमीन, जंगल और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए।

बसंत पंचमी पर प्रेस क्लब ने माँ सरस्वती पूजन किया

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । विद्या की देवी माँ सरस्वती जी का विधि पूर्वक पूजन कर प्रेस क्लब द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। संयुक्त सचिव अशोक पटेल ने बताया कि मल्हार स्मृति मंदिर स्थित वरिष्ठ नागरिक संस्था सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्यों, पत्रकार साथियों व वरिष्ठ नागरिक संस्था के पदाधिकारियों से पं. रोहित उपाध्याय ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ माँ सरस्वती का पूजन कराया। तत्पश्चात सरस्वती जी की आरती कर प्रसादी में केसरिया भात का भोग लगाया गया।            इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा, सचिव शेखर कौशल, उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस, वरिष्ठ पत्रकार विनोद जैन, दिलीप मिश्रा, सुरेश जायसवाल, मुन्ना वारसी, उदय आरस, सत्येन्द्र सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह पवार, डॉ. मुकेश पांचाल, मोहन वर्मा, राजेश पाठक, योगेश निगम, शैलेन्द्र अडावदिया, रघुनंदन समाधिया, राजेश धनेचा, प्रिंस बैरागी, संगीता राठौड, जितेन्द्र मारू, धीरज सेन, अर्पित साहू, वरिष्ठ नागरिक संस्था अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर, डॉ. एम व्ही भाले, गंगा सिंह सोलं...

Dewas के लेखक राजकुमार चन्दन का उपन्यास ‘आइ एम द टाइम’ नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट

Image
रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है उपन्यास   देवास के लेखक राजकुमार चन्दन की ऐतिहासिक उपलब्धि  लेखक के नाम अब तक पाँच विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं तीन भाषाओं में प्रकाशित हुई कृति विश्व शांति के उपायों को वैश्विक पटल पर प्रस्तुत करने का एक सार्थक प्रयास है यह उपन्यास  भारत सागर न्यूज/ देवास - साहित्य जगत के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है कि विश्व शांति के उद्देश्य से लिखे गए भारतीय उपन्यास ‘आइ एम द टाइम’ (I’m The Time) को वर्ष 2025 के नोबेल साहित्य पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस महत्वपूर्ण कृति के लेखक ‘स्वर्ग की खोज’ जैसे चर्चित उपन्यास के रचयिता राजकुमार चन्दन हैं। यह उपन्यास केवल एक कथा नहीं, बल्कि एक दर्शन है, जो वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए एक स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त करता है।  यह उपन्यास रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें लेखक ने विश्व शांति की स्थापना के लिए गहन विचार प्रस्तुत किए हैं। इसमें न केवल युद्ध के कारणों और प्रभावों का विश्लेषण किया गया है, बल्कि उन्होंने ऐसी स्थायी रणनीतियां भी सुझाई हैं, जो संपूर्ण व...

सोनकच्छ में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, विधायक सोनकर ने माना सभी का आभार

Image
2 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से सोनकच्छ मंडी प्रांगण में हुआ आयोजन  आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी रही  300 दूल्हा दुल्हन और 31 मुस्लिम जोड़ो ने किया नवजीवन का शुभारंभ  सोनकर ने कहा, सभी के सहयोग से हुआ एतिहासिक आयोजन संपन्न  सनातन का प्रचार करने वाले महान संतों के चित्रों से सजा पांडाल  सोनकच्छ की जनता ने किया स्वागत  भारत सागर न्यूज/देवास। सोनकच्छ विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह का आयोजन करते हुए क्षेत्र में अपनी तरह का पहला आयोजन करवाया। इस दौरान नगर का हर घर बाराती और घराती की भुमिका में रहा और इस आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी थी। इस बारे में बात करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सामाजिक समरसता का एक प्रत्यक्ष उदाहरण बना जो सभी के सहयोग के बिना मुमकिन नहीं था। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के स्वागत के लिए नगर को दुल्हन सा सजाया गया।  नगर में सनातन की झलक दिखलाता यह आयोजन मध्य प्रदेश का पहला अनूठा आयोजन रहा जिसमें सर्व समाज की भागीदारी थी। उन्होंने आगे कहा ...

समग्र पोर्टल एवं लोक सेवा केंद्रों की सेवाएं 4 से 10 फरवरी तक बंद रहेंगी

Image
4 से 10 फरवरी तक कुल सात दिनों तक उपलब्ध नहीं रहेंगी सेवाएं  लोकसेवा गारंटी देवास के जिला प्रबंधक ने दी जानकारी  इस दौरान तकनीकी सुधार और सिस्टम अपग्रेडेशन का होगा कार्य  ऑनलाइन सेवाएं, जैसे कि आय, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र और अन्य सरकारी सेवाएं रहेगी बंद  सेवाओं को और बेहतर, सुचारू रूप से चलाने और नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु उठाया क़दम भारत सागर न्यूज/देवास । समग्र पोर्टल और लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाएं 04 से 10 फरवरी तक कुल सात दिनों तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए लोकसेवा गारंटी देवास के जिला प्रबंधक ने बताया कि  तकनीकी सुधार और सिस्टम अपग्रेडेशन के कारण यह निर्णय लिया गया है, जिससे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।  उन्होंने आगे बताया कि इस अवधि में सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं, जैसे कि आय, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र और अन्य सरकारी सेवाएं जो समग्र से संबंधित है, निलंबित रहेंगी।  सेवाओं को और बेहतर और सुचारू रूप से चलाने और नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करव...

खनिज विभाग ने खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन पर कार्यवाही कर 20 ट्रेक्टर, डंपर जप्त किए...

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और ओवरलोड परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।      खनिज अधिकारी श्रीमती रश्मि पांडे ने बताया कि सहायक खनिज अधिकारी राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा एवं खनिज टीम के द्वारा जिले में खनिज के अवैध परिवहन/ओव्हरलोड अवैध परिवहन वाहनों पर दिनांक 29 जनवरी 2025 से दिनांक 1 फरवरी 2025 की अवधि में 20 ट्रेक्टर/डंपरों को जप्त कर थाना बागली, सतवास, कन्नौद एवं पुलिस चौकी चापड़ा पर सुरक्षार्थ खड़े किये गए है, जिन्हें म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के अध्याय-5 के नियमानुसार नियम 19 तथा नियम 20 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय कलेक्टर न्यायालय में अर्थदंड अधिरोपित किये जाने हेतु प्रेषित किये जायेंगे।               इन पर अनुमानित 11 लाख से अधिक की राशि का अर्थ दंड वसूलने की कार्यवाही की जाएगीl जिले में अवैध उत्खनन, अवैध भण्डारण, अवैध परिवहन तथा ओव्हरलोड अवैध परिवहन में लगातार कार्यवाही...

श्री राधा गोविंद धाम राजाराम नगर में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
आकर्षक फूल बंगला सजा कर लगाया छप्पन भोग भारत सागर न्यूज/देवास । श्री राधागोविन्द धाम ,राजाराम नगर में बसंत पंचमी का पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। युगल सरकार का श्रृंगार , सोनाली शर्मा, नीतू गुप्ता व खुशबू गुप्ता द्वारा किया गया।           श्री राधागोविन्द धाम में आकर्षक फूल बंगला सजाया गया एवम छप्पन भोग का नैवेद्य युगल सरकार को अर्पित किया गया। केसरिया भात उषा सोलंकी एवम अन्य दीदियों द्वारा अर्पित किया जाकर सायं महा आरती के पश्चात भक्तवृन्दों में वितरण किया गया। एवम युगल सरकार की आरती श्री कृष्णनुरागी पंडित सत्येंद्र शर्मा के द्वारा की गई।

पालनगर चौराहा बायपास स्थित गुमटी में आग, सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । शहर के पालनगर चौराहा बायपास स्थित एक नाश्ता पॉइंट गुमटी में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण गुमटी में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।                                                        गनीमत रही कि दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। खासकर इसलिए क्योंकि गुमटी के पास ही "एक्सप्लोसिव" लिखा एक ट्रक खड़ा था, जिसमें बारूद होने की आशंका जताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

नागदा: कुख्यात बदमाश सलमान लाला पर रासुका की कार्यवाही की मांग, समस्त हिन्दू संघटन ने ज्ञापन सौंपा

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/नागदा/संजय शर्मा 9424850595। आज नागदा के दीनदयाल चौक पर हिन्दू संगठन लोगों ने नागदा एसडीएम को 60 हजार रुपए के इनामी बदमाश सलमान लाला के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।  बता दें कि कुछ दिनों पहले नागदा से फरार चल रहे 60 हजार रुपए के इनामी बदमाश सलमान लाला को नागदा और राजस्थान की संयुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन इसे लेकर कहा जा रहा है कि सलमान की गिरफ्तारी पुलिस की तरफ से सिर्फ दिखावा है और अपराधी को सोची समझी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए थे। इसी के चलते हिन्दू संगठनों ने अपराधी पर रासुका की कार्यवाही करने की मांग की है। हिन्दू संगठन प्रमुख भेरू लाल टांक ने इस मामले में सख्त लहजे में कहा है कि अगर प्रशाशन कोई कार्यवाही नहीं करता तो हम उज्जैन एसपी ऑफिस तक का घेराव भी करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो समस्त हिन्दू समाज सड़कों पर उतरेगा। टांक ने ये भी कहा कि उज्जैन एस पी ने उज्जैन में प्रेस कांफ्रेंस क्यों की ये भी एक सवाल है।

ग्वाला गवली यादव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न, 19 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

Image
   भारत सागर न्यूज/देवास । देवास में रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर ग्वाला गवली यादव समाज का नई बिल्डिंग स्कूल परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में 19 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन में अलग-अलग जिलों से १९ जोड़ों का यहां पर विवाह संपन्न हुआ। बसंत पंचमी के अवसर पर छठे वर्ष में यह सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ है जिसमें सुबह बाना निकाला गया जिसमें दूल्हे घोड़ी पर और दुल्हन कार में सवार हुई।            इसके बाद विवाह की सभी रस्में गवली मोहल्ला स्थित नई बिल्डिंग स्कूल परिसर में पंडित आशीष शर्मा द्वारा करवाई गई। समाज के वरिष्ठ नंदकिशोर यादव, लक्ष्मण यादव, मोहनलाल यादव, रमेश सागर आदि समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। समाज के राजेश यादव (पेह.) ने बताया कि सामूहिक विवाह का यह ६वां वर्ष हैं जिसकें १९ जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ। वही समिति द्वारा एक कन्या का यहां पर निशुल्क विवाह भी किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सहित अ...

सतलोक आश्रम बैतूल में महासमागम का भव्य आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

Image
भारत सागर न्यूज/बैतूल।  मध्यप्रदेश: सतलोक आश्रम बैतूल में आगामी 6, 7 और 8 फरवरी को परमेश्वर कबीर साहेब जी के निर्वाण दिवस(सशरीर सतलोक गमन दिवस) एवं 15, 16 और 17 फरवरी को संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस (नामदान ग्रहण दिवस) के उपलक्ष्य में भव्य महासमागम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस महासमागम के मद्देनजर संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायी राजनेताओं,अधिकारियों और आमजन को घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सभी धर्म प्रेमी जनता को इस समागम में पधारने का न्यौता दिया गया है। आयोजन के दौरान आध्यात्मिक सत्संग, निःशुल्क नामदीक्षा, संत गरीबदास जी महाराज जी द्वारा लिखित अमर ग्रन्थ साहिब का अखंड पाठ,दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर,देहदान शिविर व महापुरुषों की जीवनी पर आधारित आध्यात्मिक प्रदर्शनी का विशेष आयोजन होगा। आयोजन की मुख्य तिथियां: 6, 7, 8 फरवरी 2025 – परमेश्वर कबीर साहेब जी के निर्वाण दिवस पर विशेष समागम  15, 16, 17 फरवरी 2025 – संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस पर भव्य महासमा...

आंगनबाड़ी सहायिका की बेटी ने किया गौरवान्वित, बनी सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास/भमौरी -बागली तहसील क्षेत्र के गांव भमौरी की बेटी बबीता विश्वकर्मा ने अपनी मेहनत के दम पर सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के ओहदे पर पहुंचकर अपने परिवार सहित एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।  गांव भमोरी के त्रिलोक चंद विश्वकर्मा एवं माता सावित्रीबाई जो आंगनबाड़ी सहायिका है कि बेटी बबीता विश्वकर्मा का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर/ लैब टेक्नीशियन के पद पर 2024 मई हुआ था। बबीता 18 सप्ताह की ट्रेनिंग सेन्ट्रल ट्रेनिंग कॉलेज नीमच से प्राप्त करने के उपरांत अपने घर लौटी। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान हथियार चलाने से लेकर जंगल सर्वाइवल तक का प्रशिक्षण प्राप्त किया। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने परिवार गुरुजन और मित्रों को दिया। ट्रेनिंग के उपरांत वह अपनी सेवा 208 कोबरा बटालियन बालाघाट में देने जा रही है। मध्यम वर्गीय परिवार में पालन पोषण के बाद इस पद पर चयन होना बड़ी ही गर्व की बात है। इनके पिता किसान और माता आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत है।  इन्होंने अपनी पढ़ाई भमौरी के शासकीय स्कूल के बाद चापडा से पूरी की। इसके बाद इन...

नागदा में आवारा कुत्तों का आतंक...

Image
नागदा में आवारा कुत्तों का आतंक  आवारा कुत्तों ने बच्चे को घेरा और किया बूरी तरह घायल  घायल बच्चे को एमपी अस्पताल पहुंचाया गया  बाद में उसे उज्जैन रेफर किया गया  भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा 9424850595 । नागदा में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब ताजा मामले में चम्बल मार्ग पर वार्ड नंबर 5 में करीब आधा दर्जन स्ट्रीट डॉग (आवारा कुत्तों) ने एक बच्चे को घेरा और उसके सिर के बाल वाला हिस्सा निकाल कर खा गए।               गंभीर रूप से घायल बच्चे को एमपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे उज्जैन रेफर किया जा रहा है।

महाकुंभ से आये यात्रियों का स्वागत किया

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । पोरवाल समाज के आलोट, चोमेला, उज्जैन, चंदवासा आदि क्षेत्रों के 50 से अधिक समाज बंधु, पोरवाल महासभा के उपाध्यक्ष नागेश्वर गुप्ता, कैलाश वेद सहित समाज के कई परिवार महाकुंभ प्रयागराज-अयोध्या श्री राम मन्दिर होते हुए मां चामुंडा एवं माँ तुलजा भवानी के दर्शन हेतु माता टेकरी देवास पहुँचे।         सभी तीर्थ यात्रियों का अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संस्थापक राजेंद्र संघवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज संघवी, मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता, जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, जिला महामंत्री नरेश पोरवाल ने सभी यात्रियों का पुष्प उड़ाकर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गोविन्द घाटिया सीतामउ सहित परिजन उपस्थित थे।

मप्र में सीएम इन एक्शन, सीएम मॉनिट की समीक्षा बैठक में विभागों का लेंगे जायजा

Image
सीएम मॉनिट मुख्यमंत्री कार्यालय की मॉनिटरिंग प्रक्रिया का अहम हिस्सा है विकास कार्य को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचने वाले मामले को लेकर अधिकारियों से होंगे सवाल जवाब परियोजनाओं की रिपोर्ट के साथ लंबित मामलों की भी जानकारी देनी होगी ए प्लस फ़ाइलें 24 घंटे से 5 दिनों में, ए फाइलें 15 दिनों में तथा बी फाइलें विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की सिफारिशों के आधार पर निपटाने का है नियम  भारत सागर न्यूज/उज्जैन । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 11 फरवरी को सीएम मॉनिट की बैठक के दौरान सभी विभागों की समीक्षा करेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं। बता दें कि बैठक में अधिकारियों को ए प्लस, ए, बी, सी, डी कैटेगरी की सभी फाइलों की जानकारी के साथ तलब किया गया है। विकास कार्य को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचने वाले मामले को लेकर अधिकारियों से जवाब तलब होगा। साथ ही उन्हें परियोजनाओं की रिपोर्ट के साथ-साथ लंबित मामलों की भी जानकारी देनी होगी। गौरतलब है कि सीएम मॉनिट मुख्यमंत्री कार्यालय की मॉनिटरिंग प्रक्रिया है, जो प्राथमिक फाइलों और घोषणाओं का निपट...

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई

Image
3 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए   भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर महोदय देवास ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी दल ने दिनांक 01.02.2025 को देवास शहर में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें प्रताप नगर,हरिओम नगर,रेल्वे पटरी के पास संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की गई जिसमें 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ,600 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ तथा लाहन को विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में 03 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए,जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 66000 रुपए है ।              आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ,प्रेम यादव , आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आरक्षक सैनिक किशोर सिसोदिया अनिल चोहान,अनिल ककोड़िया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

केंद्रीय बजट पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया की प्रतिक्रिया

Image
उज्जैन आलोट के सांसद ने जताया प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार  वीडियो जारी करते हुए गिनाई बजट की खूबियां  भारत सागर न्यूज/ उज्जैन /संजय शर्मा 9424850595 । कहा सरकार महिलाओं, ग़रीबों एवं युवाओं सहित अन्नदाताओं को सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर ऐतिहासिक निर्णय ले रही है 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए आम जनता को कई बड़ी सौगातें दीं हैं। इसी के साथ बजट पर प्रतिक्रिया का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में केंद्रीय बजट पर मध्य प्रदेश उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक विडियो जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभारवक्त किया है।  उज्जैन-आलोट संसदीय-क्षेत्र की जनता की ओर से उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार महिलाओं, ग़रीबों एवं युवाओं सहित अन्नदाताओं को सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर ऐतिहासिक निर्णय ले रही है। यह बजट देश के सभी वर्गों का कल्याण एवं उत्थान करने वाला है। इसमें सबसे बड़ी राहत मध्य...

जबलपुर में हुई ब्राह्मणों की जघन्य हत्या पर बोले जीतू पटवारी

Image
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने की कार्यवाही की मांग मप्र की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए नाकारा गृहमंत्री जिम्मेदार हैं- जीतू पटवारी  आंदोलन की दी चेतावनी  परिवार को दो-दो करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की बात कही भारत सागर न्यूज/जबलपुर । जबलपुर में तीन ब्राह्मणों की निर्मम हत्या के बाद विपक्ष हमलावर हो चुका है। मामले में जहां एक ओर समाज की विभिन्न संस्थाओं ने अलग अलग ज्ञापन देकर न्याय की मांग की है वहीं पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने न केवल परिवार से मुलाकात की बल्कि दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए परिवार को दो-दो करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की बात कही है।  जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए कहा की लचर कानून-व्यवस्था और लाचार गृहमंत्री की कीमत एक परिवार कैसे चुका रहा है, इसका एक और सबूत मप्र की जनता के सामने है! उन्होंने कहा कि मोहन जी और पूरी BJP सरकार को इन आंसुओं में डूबकर मर जाना चाहिए! सरकारी संरक्षण में खुलेआम चल रहे अवैध धंधे हत्याएं हो रही हैं! अवैध धंधे करने वालों की अवैध संपत्ति की जांच सरकार कब करेंगी?  दोषी अधिकारियों पर मुकदमा कब दर्ज होगा? उन्होंने ...

मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर

Image
प्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट यानि एस्मा लागू शिक्षा विभाग में कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों के अवकाशों पर प्रतिबंध लगा नियम खासतौर पर शिक्षकों पर लागू होगा  भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट यानि एस्मा लागू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत विभाग में कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों के अवकाशों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खासतौर पर शिक्षकों को तो किसी भी हाल में छुट्टी नहीं दी जा रही।