सतलोक आश्रम बैतूल में महासमागम का भव्य आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना




भारत सागर न्यूज/बैतूल। मध्यप्रदेश: सतलोक आश्रम बैतूल में आगामी 6, 7 और 8 फरवरी को परमेश्वर कबीर साहेब जी के निर्वाण दिवस(सशरीर सतलोक गमन दिवस) एवं 15, 16 और 17 फरवरी को संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस (नामदान ग्रहण दिवस) के उपलक्ष्य में भव्य महासमागम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

इस महासमागम के मद्देनजर संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायी राजनेताओं,अधिकारियों और आमजन को घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सभी धर्म प्रेमी जनता को इस समागम में पधारने का न्यौता दिया गया है। आयोजन के दौरान आध्यात्मिक सत्संग, निःशुल्क नामदीक्षा, संत गरीबदास जी महाराज जी द्वारा लिखित अमर ग्रन्थ साहिब का अखंड पाठ,दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर,देहदान शिविर व महापुरुषों की जीवनी पर आधारित आध्यात्मिक प्रदर्शनी का विशेष आयोजन होगा।

आयोजन की मुख्य तिथियां:

6, 7, 8 फरवरी 2025 – परमेश्वर कबीर साहेब जी के निर्वाण दिवस पर विशेष समागम 

15, 16, 17 फरवरी 2025 – संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस पर भव्य महासमागम 




महासमागम का महत्व:

यह महासमागम प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है क्योंकि 507 वर्ष पूर्व परमेश्वर कबीर जी मगहर से सहशरीर सतलोक गए थे। इसके अलावा, 17 फरवरी को संत रामपाल जी महाराज जी को उनके पूज्य गुरुदेव स्वामी रामदेवानंद जी महाराज जी से नामदीक्षा प्राप्त हुई थी, जिसे अनुयायी ‘बोध दिवस’ के रूप में मनाते हैं।





इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सत्संग का लाभ उठाएंगे और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। समागम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने पीने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। भव्य सत्संग पांडाल बनाए गए है साथ ही प्रसाद रूप में शुद्ध देशी घी से निर्मित भोजन सब्जी,पूड़ी, दाल, चावल, बूंदी, लड्डू, जलेबी व बर्फी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। 
यह भव्य समागम सामाजिक समरसता,आपसी भाईचारे व मानव समाज को सही दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !