सोनकच्छ में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, विधायक सोनकर ने माना सभी का आभार

  • 2 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से सोनकच्छ मंडी प्रांगण में हुआ आयोजन 
  • आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी रही 
  • 300 दूल्हा दुल्हन और 31 मुस्लिम जोड़ो ने किया नवजीवन का शुभारंभ 
  • सोनकर ने कहा, सभी के सहयोग से हुआ एतिहासिक आयोजन संपन्न 
  • सनातन का प्रचार करने वाले महान संतों के चित्रों से सजा पांडाल 
  • सोनकच्छ की जनता ने किया स्वागत 



भारत सागर न्यूज/देवास। सोनकच्छ विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर अपने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह का आयोजन करते हुए क्षेत्र में अपनी तरह का पहला आयोजन करवाया। इस दौरान नगर का हर घर बाराती और घराती की भुमिका में रहा और इस आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी थी।


इस बारे में बात करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सामाजिक समरसता का एक प्रत्यक्ष उदाहरण बना जो सभी के सहयोग के बिना मुमकिन नहीं था।

इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के स्वागत के लिए नगर को दुल्हन सा सजाया गया।
 नगर में सनातन की झलक दिखलाता यह आयोजन मध्य प्रदेश का पहला अनूठा आयोजन रहा जिसमें सर्व समाज की भागीदारी थी।

उन्होंने आगे कहा कि पूरा सोनकच्छ इस विवाह समारोह का साक्षी बना, सभी साथियों और सोनकच्छ वासियों ने इसे बनाया। 




डॉ राजेश सोनकर ने बताया कि आयोजन में 300 हिंदू नव युगल जोड़े गायत्री परिवार द्वारा वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चार से विवाह के बंधन में बंधे और सोनकच्छ के सर्व समाज द्वारा कन्यादान की रस्म पूरी की गई।

एक भव्य चल समारोह में घर-घर से स्वागत और महिलाएं मंगल गीत गाते हुए मंडी परिसर में पहुंची। सुबह 9:00 बजे सांवेर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात सभी मंगल बेलाए शुरू हुई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !