सड़क पर तेंदुआ मरा हुआ मिला !

 

खंडवा - जिले में मंगलवार की रात एक तेंदुए की मौत हो गई। वह सड़क पर मृत मिला, उसका ओंकारेश्वर के पास पीएम कर दिया गया। सीसीएफ श्री राय व डीएफओ देवांशु शेखर की निगरानी में तेंदुए का पीएम हुआ। इसके बाद ही पता चलेगा कि तेंदुए की मौत एक्सीडेंट में हुई या कोई और वजह थी। फिलहाल बताया गया कि हाईवे क्रास करने के दौरान यह हादसा हो गया।दरअसल, सनावद से ओंकारेश्वर के रास्ते कोठी गांव के पास एक तेंदुए को लहूलुहान हालत में पड़ा था। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मध्यप्रदेश में तेंदुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खंडवा जिले में मंगलवार की रात सड़क एक्सीडेंट में एक तेंदुए की मौत हो गई। बताया गया कि हाईवे क्रॉस करने के दौरान यह हादसा हो गया।इसी तरह खालवा क्षेत्र के जाईबाई जंगल में मंगलवार देर रात वन विभाग के अधिकारियों को एक तेंदुआ दिखा। यह तेंदुआ वयस्क है। एसडीओ वन उत्पादन श्री खराड़ी ने बताया कि वे जंगल में गश्त के दौरान थे। इसी बीच जंगल में हलचल हुुई। वे आगे बढ़े और बड़े टार्च जलाए। तेंदुआ अंदर जंगल में चला गया। उन्होंने इसके वीडियो भी बना लिए। वन विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि रात को जंगल में न जाएं। सुनसान में भी न भटकें।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया