खाचरौद में बढ़ेगी रात्रिकालीन सुरक्षा, स्ट्रीट लाइटों का हो रहा विस्तार:
नागदा रोड पर राधाकृष्ण विहार कॉलोनी तक स्ट्रीट लाइट विस्तार कार्य प्रारंभ, नागरिकों को मिलेगी राहत।
भारत सागर न्यूज/खाचरौद(संजय शर्मा)। आम नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद खाचरौद द्वारा नागदा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट विस्तारीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य राधाकृष्ण विहार कॉलोनी तक नगर पालिका के स्वागत द्वार से लेकर बायपास मार्ग तक किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा ने बताया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक प्रातः भ्रमण और रात्रिकालीन सैर हेतु आते हैं। लेकिन स्ट्रीट लाइट की अनुपस्थिति के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आमजन की लगातार मांग को देखते हुए यह कार्य प्रारंभ किया गया है।
गोविंद भरावा ने बताया कि जनता की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर पालिका द्वारा इस कार्य को युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया है, जिससे जल्द ही उक्त मार्ग पर पर्याप्त रोशनी उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, पार्षद दशरथ वाकतारिया, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र धाकड़ सहित नगर के अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े - सोयाबीन बीज में हुआ बड़ा घोटाला:
इसके अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा पूर्व में खारी मीठी बावड़ी से लेकर बरलाई रोड की ओर एवं खाकचौक मंदिर से रतलाम रोड की ओर भी स्ट्रीट लाइट लगाकर नागरिकों को सुविधा प्रदान की गई है। इन प्रयासों से शहरवासियों को अंधेरे के कारण होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी और रात्रिकालीन समय में आवागमन सुरक्षित हो सकेगा।
नगर पालिका का यह कदम आमजन के लिए एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
Comments
Post a Comment