देवास में सड़क पर नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, स्लीपर बस जप्त, 14 वाहनों पर जुर्माना....!




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले के सानेकच्छ, नेवरी, बरोठा और देवास शहर में स्कूल बसों, यात्री बसों तथा स्लीपर बसों की गहन जांच की गई। 




जांच के दौरान स्कूलों में संचालित वाहनों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप मानकों की विशेष चेकिंग की गई। इसमें वीएलटीडी डिवाइस, कैमरा, स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन द्वार, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी और मोटरयान कर की जांच की गई।



जांच के दौरान दस्तावेजों में कमियां पाए जाने पर 14 वाहनों से कुल 1 लाख 13 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। साथ ही स्कूल संचालकों को यह निर्देश दिए गए कि वाहन चालकों का अनिवार्य रूप से पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए। 

यह भी पढ़े : स्कूल बसों के बिना भटक रहे छात्र, परिवहन व्यवस्था चरमराई.....

यात्री बसों की जांच के साथ ही 25 स्लीपर बसों को भी चेक किया गया, जिनमें से एक बस को परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया।




सभी चालकों को वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक वाहन संचालन करने और अनावश्यक रेसिंग से बचने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने सभी स्कूल और यात्री बस संचालकों से अपील की है कि वे सभी वैध दस्तावेजों को पूर्ण कर ही वाहन का संचालन करें। स्कूली बसों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ ही संचालित किया जाए। विभाग द्वारा यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालानी एवं जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!