स्कूल बसों के बिना भटक रहे छात्र, परिवहन व्यवस्था चरमराई.....






भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में नया शिक्षण सत्र शुरू हुए 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक शासकीय संजीवनी सीएम राइज स्कूलों में छात्रों के लिए बसों की व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू नहीं हो सकी है। शहर में 52 स्कूलों में से 32 स्कूलों के लिए मांगी गई 17 सीटर बसें अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। वहीं चिड़ावद क्षेत्र में भी पिछले दो दिनों से बसों का संचालन बंद है। 




यहां पेटी ठेकेदारों ने अप्रैल महीने का भुगतान नहीं मिलने पर बसें चलाना बंद कर दी हैं। देवास में छात्रों को रोजाना स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठेका कंपनी समय पर बसें उपलब्ध नहीं करवा पा रही, जिसके चलते 7 सीएम राइज स्कूलों के 42 रूटों पर छात्र-छात्राएं बस सुविधा से वंचित हैं। चिड़ावद क्षेत्र के 7 स्कूलों में भी बसों की कमी के कारण विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। 





मंगलवार को देवास शहर में सुबह से बसें नहीं आने के चलते ऑटो और निजी वाहनों से ही छात्र स्कूल पहुंचे। बस संचालक पहले भी समय पर भुगतान नहीं होने की शिकायत कर चुके हैं। करीब 70 हजार रुपए की पेनल्टी भी इस कारण लगी थी। चिड़ावद में 1 जुलाई से ही बसें बंद हैं। 


बस ठेकेदार ने साफ कहा है कि जब तक अप्रैल माह का भुगतान नहीं होता, वे बसें नहीं चलाएंगे। 




इसी के चलते छात्रों की उपस्थिति पर सीधा असर पड़ा है। बस संचालकों को बुलाकर डीडीओ और शिक्षा विभाग ने समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं निकला है। इस पूरी स्थिति को देखते हुए बस संचालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है और शीघ्र समाधान की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!