नशे का जाल फैलाने वाला युवक कन्नौद में रंगेहाथ गिरफ्तार......
भारत सागर न्यूज/कन्नौद। कन्नौद नगर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम रायपुरा मेन रोड कन्नौद पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जो गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था।लोडिंग वाहन चालकों और नगर परिषद कार्यालय के आसपास हम्माली करने वाले मजदूरों को गांजे की पुड़िया बेचकर नशे का आदी बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम हनीफ पुत्र हमीद निवासी सतवास रोड कन्नौद बताया।
यह भी पढ़े - देवास आबकारी टीम की एक ओर बड़ी सफलता, स्विफ्ट कार और बाइक से ले जाई जा रही थी देशी शराब, एक गिरफ्तार!
उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक थैली में रखा लगभग 910 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 9,000 रुपये बताई गई है।
पूछताछ में हनीफ ने स्वीकार किया कि वह गांजे की पुड़िया बनाकर वाहन चालकों और मजदूर वर्ग को बेचता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में एसआई दीपक भोण्डे, आरक्षक कन्हैयालाल, बाबी वर्मा, राजेन्द्र, हर्ष पटेल और महिला आरक्षक मुस्कान शामिल रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के नशा कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment