पेट्रोल-डीजल में मिलावट पर लगेगा अंकुश ! जिले के पेट्रोल पंपों पर प्रशासन की कार्रवाई, जांच दल सक्रिय....




भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में संचालित पेट्रोल पंपों की पारदर्शिता और उपभोक्ताओं की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जांच दल का गठन किया है। 




यह दल पेट्रोल पंपों पर भूमिगत टैंकों में पानी की उपस्थिति की रोकथाम, नोजल से प्रदाय किए जा रहे पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता, तथा नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं जैसे निशुल्क हवा, स्वच्छ पेयजल, महिला एवं पुरुषों के लिए शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच करेगा। 




जांच दल में संबंधित अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी, नापतौल निरीक्षक और तेल कंपनियों के सेल्स ऑफिसर को शामिल किया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि यह दल अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को सौंपे। 


इसके साथ ही सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है, 





कि वे प्रतिदिन भूमिगत टैंकों में मौजूद पेट्रोल-डीजल में पानी की जांच डिप रॉड पर वाटर फाइंडिंग पेस्ट लगाकर करें और इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें। यदि किसी टैंक में पानी की उपस्थिति पाई जाती है तो इसकी तत्काल सूचना कलेक्टर कार्यालय और संबंधित तेल कंपनी के सेल्स ऑफिसर को देना अनिवार्य होगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!