"सफाई अपनाओ" अभियान के तहत पॉलीथिन उपयोग पर कार्रवाई...!
भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम द्वारा "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" अभियान के तहत पॉलीथिन उपयोग और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है।
स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार द्वारा फल-सब्ज़ी ठेले, चौपाटी एवं बाजार में व्यापार करने वालों को सख्त हिदायत दी गई है कि सरकार द्वारा 40 माइक्रॉन से कम मोटाई वाली सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल विकल्पों — जैसे कपड़े या जूट के बैग — का उपयोग करें।
इसे भी पढ़े :- देवास-इंदौर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ भड़की किसान यूनियन, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन...
स्वच्छ भारत मिशन के प्रतिनिधि अरुण तोमर ने बताया कि पॉलीथिन पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है और यह अनेक घातक बीमारियों का कारण बन सकती है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि प्लास्टिक त्याग कर पर्यावरण हितैषी विकल्प अपनाएं ताकि स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण बना रहे।
Comments
Post a Comment