देवास में खेत में मिला युवक का शव, सल्फास के पैकेट बरामद, हत्या या आत्महत्या?
भारत सागर न्यूज/देवास । देवास शहर के आनंद नारायण पार्क के पास स्थित एक खेत में विनोद वर्मा नामक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक विनोद वर्मा रविवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन 24 घंटे बाद भी घर नहीं लौटे, जिससे परिजन चिंतित हो उठे और उनकी तलाश शुरू की गई।
सोमवार को उनका शव एक खेत में संदिग्ध हालत में पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत से सल्फास के पैकेट बरामद किए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े -भौंरासा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर्यावरण संकल्प के साथ मनाई गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।
Comments
Post a Comment