भौंरासा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर्यावरण संकल्प के साथ मनाई गई।





भारत सागर न्यूज/भौंरासा। भौंरासा  के एक निजी विद्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के अग्रदूत स्वर्गीय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बाबा भंवरनाथ मंडल भौंरासा द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जयंती मनाई गई। 




कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश सोनकर उपस्थित रहे, जिनके साथ पीपलरावा अध्यक्ष प्रतिनिधि देवनारायण शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। डॉ. सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक प्रभावशाली शिक्षाविद, राष्ट्रवादी नेता और भारतीय राजनीति के पथप्रदर्शक थे। 





उन्होंने बताया कि वर्ष 1951 में डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी का आधार बना। 1953 में बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया और 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में श्रीनगर में उनका निधन हुआ। 


उनकी राष्ट्रभक्ति और बलिदान को स्मरण करते हुए पौधारोपण कर उनका जन्मदिवस मनाया गया। 





इस कार्यक्रम में जिला कार्यालय मंत्री अनिल चावड़ा, प्रमोद पालीवाल, नरेंद्र माली, गोरधन बोडाना, हिम्मत सिंह ठाकुर, आचार्य भीमसिंह, अश्विन जायसवाल, मुकेश कुमावत, मौसम माली, विनायक माली, देवी सिंह गुर्जर, मनोहर माली सहित अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी प्रेमचंद सेठी अग्रवाल द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!