हाईटेंशन लाइन से टकराया जेसीबी का पंजा, गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ !




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान खुदाई करते समय जेसीबी का पंजा 33 केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गया। बिजली लाइन में फॉल्ट आने से आसपास के क्षेत्र में करंट फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि जेसीबी चालक करंट की चपेट में नहीं आया। यदि सप्लाई तुरंत बंद नहीं की जाती, तो एक गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।




घटना एबी रोड पर बिजली कंपनी के सीनियर जोन कार्यालय के सामने हुई, जहां नगर निगम की जेसीबी से पाइपलाइन सुधार का कार्य किया जा रहा था। इसी स्थान से बिजली कंपनी की 33 केवी लाइन सड़क पार कर रही थी। जैसे ही जेसीबी का पंजा लाइन से टकराया, पठानकुआं और सीनियर जोन ग्रिड बंद हो गए, जिससे 50 हजार से अधिक लोगों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। रहवासी अंधेरे में फंस गए और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।



सूत्रों के अनुसार, जेसीबी चालक को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि खुदाई के दौरान हाईटेंशन लाइन का विशेष ध्यान रखा जाए, लेकिन उसकी लापरवाही के चलते यह घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। 

यह भी पढ़े : क्षिप्रा नदी आरती और सामाजिक सेवा के साथ मनाया गया राजेश बराना का जन्मदिवस।

एचटी प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि जेसीबी की टक्कर से केबल को नुकसान पहुंचा था, जिसे करीब डेढ़ घंटे में सुधारकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।




नगर निगम के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एबी रोड से माता टेकरी सीढ़ी द्वार तक के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन के चोक होने से बाधित हो रही थी। उसी स्थान पर सुधार कार्य किया जा रहा था, जहां बिजली कंपनी की हाईटेंशन लाइन भी गुजरती है। बिजली कंपनी का कार्य बुधवार को पूरा होने के बाद अब गुरुवार को जल संसाधन विभाग अपना काम फिर से शुरू करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!