हाटपिपल्या नगर परिषद ने वार्ड विकास को दी रफ्तार, सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन।
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या(संजु सिसोदिया 95848 28190)। हाटपिपल्या नगर परिषद द्वारा नगर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वार्ड क्रमांक 9 और 10 के बीच बनने वाली सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। यह रोड लगभग 7 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी।
भूमिपूजन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर एवं पार्षदों द्वारा वार्डवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है, जो कि पूर्व में नर्मदा जल योजना के चलते रुका हुआ था।
अब नर्मदा लाइन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, और जहां इसका कार्य पूरा हो गया है, वहां सीसी रोड का निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलैया, पार्षद प्रतिनिधि
अजीत राजावत, राजेश तवर, बंसीलाल तवर, राजकिशोर जायसवाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष गोठी, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र राजावत, पार्षद मदन बुंदेला,
संदीप मालवीय, बबलू जाट, चेतन रघुवंशी, महिपाल उदावत सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने इस निर्माण कार्य को क्षेत्र के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और आश्वस्त किया कि वार्डवासियों को शीघ्र ही बेहतर और टिकाऊ सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment