सिंगावदा शाखा में शुरू हुआ किसान माह, योजनाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्र....
भारत सागर न्यूज/देवास । देवास जिले की मप्र ग्रामीण बैंक शाखा सिंगावदा में शुक्रवार को किसान माह का शुभारंभ गरिमामय समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित किसानों और ग्राहकों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) तथा कृषि सावधि ऋण योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और किसानों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की।
देवास क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार शर्मा ने भी किसानों को सरल व सहज ऋण प्रक्रियाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान कुल 63 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र किसानों को वितरित किए गए, जिससे किसानों में विशेष उत्साह देखा गया।
किसान माह का आयोजन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जा रहा है, जिसमें किसानों को विभिन्न ऋण योजनाओं के साथ विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर देवास क्षेत्रीय कार्यालय से रवि कुमार गुप्ता, योगेन्द्र गुर्जर, विशाल पांचाल तथा सिंगावदा शाखा प्रबंधक जयेश जायसवाल, स्वाति अग्रवाल, शिखा जैन और कुणाल मसंद की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और कृषि क्षेत्र को सशक्त करना है।
Comments
Post a Comment