शिक्षकों ने उठाई ई-अटेंडेंस हटाने की मांग, सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन....!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन (संजय शर्मा 94248 50595)। शासकीय स्कूलों में लागू की गई ई-अटेंडेंस प्रणाली के विरोध में सोमवार को शहर के शिक्षकों ने मौन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों ने कालिदास अकादमी परिसर से कोठी पैलेस तक शांतिपूर्वक मार्च किया और सरकार से ई-अटेंडेंस प्रणाली को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की।
उनका कहना है कि यह नियम शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा पर संदेह प्रकट करता है और पूरी तरह से अव्यवहारिक है।
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि यह निर्णय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बिना जमीनी हालात को समझे लागू किया गया है,
जिससे उनकी गरिमा और स्वाभिमान को ठेस पहुंची है।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि शासन ने शीघ्र ही इस नियम को वापस नहीं लिया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
Comments
Post a Comment