देवास से 20 जुलाई को महाकालेश्वर दर्शन के लिए भक्तों की भव्य पदयात्रा।






भारत सागर न्यूज/देवास। श्रावण मास के पावन अवसर पर सामाजिक संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा 20 जुलाई को देवास से उज्जैन तक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 




ग्रुप अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि यह पदयात्रा विश्व शांति, पर्यावरण संरक्षण और अच्छी वर्षा की कामना को लेकर निकाली जाएगी। 


इस संबंध में रविवार शाम तुकोगंज रोड स्थित कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पदाधिकारियों और सदस्यों ने यात्रा की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया। 




यात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्तों को आमंत्रित किया जाएगा। पदयात्रा की शुरुआत देवास के मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से होगी, जहां जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के साथ भक्त भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। 




इसके बाद श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए उज्जैन पहुंचेंगे और वहां स्थित ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर धर्म लाभ लेंगे। श्रावण माह में आयोजित यह यात्रा धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक और पर्यावरणीय संदेश भी लेकर चलेगी । 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!