100 साल पुराने श्मशान घाट का रास्ता बंद, ग्रामीणों में आक्रोश, कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन
- देवास जिले के मलपुरा गांव में विवाद, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला देवास के जनपद सोनकच्छ अंतर्गत ग्राम मलपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 100 वर्ष पुराने श्मशान घाट का रास्ता पुनः चालू कराने की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, सर्वे नंबर 347 पर स्थित शासकीय भूमि पर यह श्मशान घाट उनके पूर्वजों द्वारा बनाया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान घाट तक जाने वाले एकमात्र मार्ग को कुछ लोगों ने अवरुद्ध कर दिया है।
वर्तमान में केवल पगडंडी से होकर जाना पड़ता है, जिससे अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग पुराने श्मशान घाट का स्थान बदलकर दूसरी शासकीय भूमि पर नया निर्माण करना चाहते हैं, जहाँ पहले से ही कई परिवारों के मकान बने हुए हैं।
इन मकानों में महिलाएँ और छोटे बच्चे रहते हैं, जिससे विवाद और परेशानी की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पुराने श्मशान घाट का मार्ग तत्काल खोला जाए और नए श्मशान घाट के निर्माण पर रोक लगाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस दौरान मनोहर सिंह, हरि सिंह, कृपाल सिंह, कैलाश सिंह, जीवन सिंह, लखन सिंह, बलवान सिंह, कृष्णपाल सिंह, भादर सिंह, सौभाल सिंह, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, गजराज सिंह, दिपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment