Posts

Showing posts with the label Dewaa

देवास पुलिस की कार्रवाई – बच्ची को स्कूल से निकालने पर भड़का पिता, डंडा लेकर प्रिंसिपल के घर पहुंचा...!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने प्रिंसिपल के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।  इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। घटना का विवरण - फरियादिया, जो झंवर इंटरनेशनल स्कूल क्षिप्रा इंदौर में प्रिंसिपल हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अगस्त 2025 की शाम लगभग 5:30 बजे प्रेम दुबे निवासी क्षिप्रा उनके घर गंगानगर में आया। आरोपी घर के मेन गेट के ऊपर से लकड़ी का डंडा लेकर आंगन में कूद गया और गाली-गलौज करते हुए बोला कि उसकी बच्ची को स्कूल से निकाल दिया गया है।  इसे भी पढ़ें :-  खाचरोद: सोयाबीन फसल खराब होने पर किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन... विरोध करने पर आरोपी ने प्रिंसिपल और उनके पति से हाथापाई करते हुए थप्पड़, मुक्के एव...