अस्मिता रग्बी लीग का शुभारंभ, 21 टीमों ने लिया भाग....




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 31 अगस्त को श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्टेडियम में अस्मिता रग्बी लीग का शुभारंभ किया गया, जिसमें सब-जुनियर बालिका की 9 टीम, जुनियर बालिका की 6 टीम और सिनियर महिला की 6 टीम कुल 21 टीमों ने भाग लिया। 




रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन - मध्य प्रदेश के महासचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि अस्मिता रग्बी लीग का शुभारंभ राजेश खत्री अध्यक्ष अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ देवास एवं प्रांत यह संयोजक हिन्दू जागरण मंच के मुख्य अतिथ्य दिनेश मिश्रा सचिव अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ एवं देवास ब्राह्मण समाज अध्यक्ष की अध्यक्षता, 




अभय श्रीवास सचिव पेंचक सिलाट एसोसिएशन - मध्य प्रदेश, दुर्गेश यादव संचालक इम्पिरियल एकेडमी के विशेष आतिथ्य में किया गया । इस अवसर पर खेल दिवस भी मनाया गया, मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई । खिलाड़ियों से परिचय पार्षद धर्मेंद्र सिंह बैस, पार्षद गणेश पटेल, पत्रकार डॉ, रईस कुरैशी,सचिन जोशी मण्डल अध्यक्ष,संजय रेकवाल प्रदेश सयोंजक अजा विभाग, हारिश गजधर, 




शकील अपना पूर्व मण्डल अध्यक्ष, रिजवान शेख उपाध्यक्ष ई स्पोर्ट्स एसोसिएशन - मध्य प्रदेश ने प्राप्त किया। अस्मिता रग्बी लीग में रेफरी सूरज वामनिया, सुमित शर्मा, निखिल सिंह महर , स्वदेश कदम, लखन योगी, आकाश चौहान, हर्ष प्रजापत, आयुष योगी हैं। 




टेबल रेफरी उदय भावसार, सुनील मालवीय, विशाल सिंह हैं । प्रतियोगिता में बहुत ही रोचक मुकाबले देखने को मिले। कार्यक्रम का संचालन संदीप जाधव ने किया। अस्मिता रग्बी लीग में रोहित पटेल, निखिल पटेल, रोहित मालवी, सुजल पटेल, आरुष मालवी, आयुष लोधी, सादिक शेख, अजय



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!