प्रदेश में संचालित छात्रावास में हो रही लापरवाही, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आदिवासी कांग्रेस ने दिया ज्ञापन।




भारत सागर न्यूज/देवास । सोमवार को आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष निलेश वर्मा के नेतृत्व में एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी की उपस्थिति में राज्यपाल  के नाम  एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर विशाखा देशमुख  को सोपा ज्ञापन में मांग की गई की वर्तमान में प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग द्वारा एवं कमिश्नर जनजाति कार्य विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित आदिवासी कन्या एवं बालक छात्रावास में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। कुछ दिन पूर्व मंडला जिले के निवास तहसील के एकलव्य आवासीय विद्यालय में दूषित भोजन के कारण 20 बच्चे बीमार हो और एक आदिवासी छात्र शिल्पी मरावी एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रबन्ध की लापरवाही से इलाज के अभाव में मृत्यु हो गई ।     




वहीं जबलपुर के शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास हरदौली कुंडल में छात्र राजाराम धुर्वे जो कक्षा 9वी में पढ़ता था दूषित भोजन से छात्र की तबीयत बिगड़ी और आदिवासी छात्र की मृत्यु हो गई बैतूल में धार आदिवासी आश्रम में पेट्रोल से रात के समय जलने का मामला भी सामने आया है इस प्रकार संपूर्ण मध्य प्रदेश में आदिवासी छात्रावास में लापरवाही बरतने की अति गंभीर घटनाएं सामने आ रही है जो आदिवासी वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भारत सरकार और राज्य सरकार आदिवासी वर्ग के उत्थान कल्याण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं परंतु सब लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।         



                
 इसी के साथ ज्ञापन में कहा गया कि जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावास आश्रम एवं आवासीय विद्यालय में स्वच्छ पेयजल शुद्ध भोजन की व्यवस्था की जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए ,चौकीदार की व्यवस्था की जाए, समय-समय पर छात्र छात्रोंओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए ,छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के प्रबंध सही तरीके से किए जाए, छात्रावासों की साफ सफाई ,शौचालय स्नानागार की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए । साथ ही लंबे समय से विद्यालय विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शासन से मिलने वाली छात्रवृत्ति अभी नहीं मिली है एसटी एसटी के छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति शीघ्र दी जाए ,वहीं छात्रावासो को संचालित करने में लापरवाही करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रबंधन की लापरवाही से जिन छात्र छात्रों की मृत्यु हुई है उनके परिजन को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि के साथ एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदेश में दी जाए, वहीं एससी एसटी छात्रों में पीजी के छात्र-छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है कृपया मास्टर डिग्री के छात्र-छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश के आदेश भी दिए जाएं। इस अवसर पर पूर्व महापौर रेखा वर्मा शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा डॉ मंसूर शेख विक्रम पटेल विक्रम मुकाती मुकेश पटेल गुरु चरण सिंह सलूजा चंद्रपाल सिंह सोलंकी मुकेश शर्मा जितेंद्र सिंह मोंटू पंकज वर्मा जितेंद्र सिंह गौड़ रोशन रायकवार शाहजी हाशमी गोवर्धन देसाई यूनुस मेव वसीम हुसैन, विशाल यादव न ई न अहमद विजय चौहान महेंद्र धारू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!