आयडीबीआई बैंक ने दिये दो स्कूलों में कम्प्यूटर और एक में फर्नीचर..
भारत सागर न्यूज/देवास । जिलाधीश ऋतुराज सिंह की मंशानुसार जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों कम्प्युटर,फर्नीचर जैसी सुविधाओं का लाभ मिले और वे इनका लाभ लेकर पढ़ाई में बेहतर स्थान हासिल करे,इसी अभियान में अपने सामाजिक सरोकार के तहत आयडीबीआई बैंक ने 2 सितम्बर को दो स्कूलों में दो दो कम्प्यूटर तथा एक स्कूल में दस फर्नीचर सेट भेंट किये।
बैंक के शाखा प्रबंधक रोहित भदौरिया तथा प्रोजेक्ट समन्वयक एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि आज नारायण विद्या मंदिर तथा मा वि क्रमांक 3 नई बिल्डिंग स्कूलों में दो दो कम्प्यूटर तथा राजोदा स्थित मा विद्यालय में दस सेट फर्नीचर प्रदान किये गये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिल्पा आठवाले, श्याम व्यास,मोहन वर्मा उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत स्कूल प्राचार्य मिश्रा, सुरेश ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर ने किया और आयडीबीआई बैंक का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रीति जोशी, अनुज जैसवाल,मिर्जा मुशाहिद बैग,विजय वर्मा,प्रीति वर्मा,सुनील चौधरी, किशोर असनानी सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
Comments
Post a Comment