नगर परिषद क्षेत्र में सड़क पर दुकान लगाने वालों को नोटिस देकर सड़क से हटाये

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
-----------
- हेल्थ ऑफिसर नगर निगम जितेंद्र सिसौदिया को कार्य में लापरवाही पर शोकाज नोटिस
--------------
- वसूली कार्य में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार खातेगांव अवधेश यादव को शोकाज नोटिस
-------------
- एसडीएम पूजन सामग्री में केमिकल का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही करें
-------------
- जल संचय करने वाली संस्थाओं को मिलेगा ब्लू स्टार अवार्ड
--------------
- कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
--------------




भारत सागर न्यूज/देवास, 02 सितम्बर 2025। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर संजीव जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देखमुख, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम टोंकखुर्द संजीव सक्सेना, एसडीएम देवास  आनंद मालवीय सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।




बैठक में कलेक्टर सिंह ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर परिषद क्षेत्र में सड़क पर दुकान लगाने वालों को नोटिस देकर सड़क से हटाये। उन्होंने दोनों अपर कलेक्टरों को भी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने देवास एसडीएम आनन्द मालवीय को पूजन सामग्री में केमिकल का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने वसूली कार्य में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार खातेगांव अवधेश यादव को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा पशु चिकित्सालय में गोवंश को लाया जाता है, परन्तु वहां से वापस नहीं लाते है, जिसपर कलेक्टर सिंह ने कहा कि पूर्व में नगर निगम को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे, परन्तु फिर भी लापरवाही की जा रही है। कलेक्टर सिंह ने हेल्थ ऑफिसर नगर निगम जितेंद्र सिसौदिया को कार्य में लापरवाही पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की समीक्षा कर नगर निगम और पीओ डूडा को शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के क्रियान्वयन के संबंध में नगर निगम और पीओ डूडा को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। कलेक्टर सिंह ने नगर परिषदों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की समीक्षा कर पीओ डूडा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।




कलेक्टर  सिंह ने अल्पावधि फसल ऋण वितरण एवं रिकवरी की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने आयुष्मान अभियान की समीक्षा कर शत प्रतिशत पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने जिले में प्रगतिरत नल जल योजनाओं की समीक्षा कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईई पीएचई को निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही करने वाले सब इंजीनियरों पर कार्यवाही करें। इस दौरान डीपीएम एनआरएलएम सुश्री शीला शुक्ला ने बताया कि स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा ग्रामों में जल एवं संपत्ति कर वसूल किया जा रहा है। जिसमें जिले की 496 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 63 लाख 41 हजार 651 रुपये की राशि वसूल की गई है, जिस पर कलेक्टर सिंह ने कर वसूली में अच्छा कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करने के निर्देश डीपीएम एनआरएलएम को दिये। 
कलेक्टर सिंह ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए जल संवर्धन जन भागीदारी तहत ब्लू स्टार अवार्ड जिला स्तर पर दिया जाएगा। सभी विभाग अपने कार्यालयों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए। अवॉर्ड के मूल्यांकन के लिए समिति गठित की जाएगी, जो मूल्यांकन करने संस्थानों में जाएगी। अवार्ड के लिए संस्थानों को पंजीयन करना होगा।




बैठक में ब्लू स्टार अवार्ड-2025 के संबंध में सुनील चतुर्वेदी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि यह अभियान देवास जिले का नवाचार है, जिसके माध्यम से पानी को संरक्षित करने वाले नागरिकों और संस्थाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस दौरान जल संचय के लिए विभिन्न वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी दी गई।
कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शि‍कायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों का  संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर सिंह ने सीएम डेशबोर्ड पर प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि  सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम डेशबोर्ड का अवलोकन कर प्रकरणों की समीक्षा करें। उन्‍होंने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!