देवास की बेटी स्टार शटलर भूमिका वर्मा वेस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता गोवा में करेगी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व ।




भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 78वीं सीनियर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन क्लब में दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2025 को किया गया। जिसमें पूरे मध्य प्रदेश के कई जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में देवास की बेटी भूमिका वर्मा जो की उज्जैन शहर में कोच प्रभात सिरसट एवं दिलीप महाजन सर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।




महिला ने एकल मैच में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए इस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया  जो की देवास के लिए यह गर्व की बात है की भूमिका वर्मा देवास की प्रथम महिला बन गई है जो मध्य प्रदेश की ऑफिशियल सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है । इस चैंपियनशिप में भूमिका ने सिल्वर मेडल हासिल किया और वेस्ट जोन प्रतियोगिता जो कि गोवा में 3 सितंबर से 6 सितंबर 2025 तक आयोजित होना है ।




उसके लिए क्वालीफाई किया है जिसमें महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और गोवा राज्यों के टॉप 02 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । भूमिका वर्मा की इस उपलब्धि पर देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में दिलीप महाजन सर व खेल प्रेमियों व शुभचिंततकों द्वारा भूमिका वर्मा व उसके पिता जीतू वर्मा का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया व आगामी प्रतियोगिता के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!