अब नही करेंगे भिक्षा का काम, माता टेकरी से 6 नाबालिगों को चाइल्ड लाइन टीम ने पंहुचाया बाल संरक्षण गृह

  • टीम द्वारा सभी बच्चों को संरक्षण में लिया, बाल कल्याण समिति के समक्ष किया प्रस्तुत,
  • चामुंडा टेकरी के शंख द्वारा व सीढ़ी मार्ग पर 8 से 12 वर्ष की आयु के 6 नाबालिग बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए
  •  03 बालक व 03 बालिकाएँ सम्मिलित, बच्चों को शासकीय बाल संरक्षण गृह उज्जैन में प्रवेश करवाया
  • पूर्व में भी 3 बच्चे लावारिस घूमते पाए गए थे, जिनका किया गया था रेस्क़यु  



भारत सागर न्यूज़, देवास । वैसे तो आये दिन शहर में भिक्षावृत्ति करते कई लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर देखा जाता है। लेकिन इनके साथ नाबालिग भी होते हैं जो भिक्षावृत्ति करते हुए अक्सर देखें जा सकते हैं। इस बार चाइल्ड लाइन देवास को हेल्प लाइन नंबर 1098 पर देवास शहर में माँ चामुण्डा टेकरी पर नाबालिग बच्चों द्वारा बाल-भिक्षावृत्ति किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के पश्चात चाइल्ड लाइन, महिला एवं बाल विकास विभाग व विशेष किशोर पुलिस इकाई देवास की संयुक्त टीम द्वारा माँ चामुण्डा टेकरी व उसके आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण किया गया... इस दौरान चामुंडा टेकरी के शंख द्वार व सीढ़ी मार्ग पर 8 से 12 वर्ष की आयु के 6 नाबालिग बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए, जिसमें 03 बालक व 03 बालिकाएँ सम्मिलित थी। ये सभी बच्चे देवास टेकरी सहित आसपास के क्षेत्रों में भिक्षावृत्ति का काम करते थे। चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा उक्त सभी बच्चों को संरक्षण में लिया गया व बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

यह भी पढ़ें -   चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध निवेशकों ने रैली निकाली, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन.....

यह भी पढ़ें -   अब जिला पंचायत अध्यक्षों को भी मिलेगी राज्य मंत्री की सुविधाएं !


बच्चों के परिजनों से चर्चा करने पर माता-पिता की लापरवाही भी सामने आयी। बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाइन टीम द्वारा सभी बच्चों के परिजनों को बच्चों से भिक्षावृत्ति नहीं करवाने व बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की सख्त समझाईश दी गई एवं शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सभी बच्चों को शासकीय बाल संरक्षण गृह उज्जैन में प्रवेश करवाया गया है। जानकारी अनुसार पूर्व में भी चाइल्ड लाइन द्वारा 3 बच्चों का रेस्क्यू किया जा चुका है। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय