खुद पुलिसवाले कर रहे थे इस लिस्ट का इंतजार, गणतंत्र दिवस पर जारी हुई लिस्ट से प्रदेश के इंस्पेक्टरों में खुशी की लहर !

मध्यप्रदेश पुलिस में निरीक्षकों को लंबे समय से अपनी पदोन्नति लिस्ट की प्रतीक्षा थी। लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर यह लिस्ट की प्रतीक्षा आखिर समाप्त हुई। इसके बाद सैकड़ों निरीक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मध्य प्रदेश पुलिस रेगुलेशन पैरा 45-ए एवं मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित कमांक 220 भोपाल, दिनांक 03.05.2021 एवं शासन का आदेश एफ-1 (बी) 23/2021/बी-4 / दो भोपाल दिनांक 3.5.2021 के क्रम में स्थानापन्न रूप से उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर कार्यवाहक तौर पर प्रभार देने के विषय में पुलिस रेग्युलेशन पैरा-10 में दिये अधिकारों का प्रयोग करते हुये जी, ओ.पी. कर्मोंक-149 दिनांक 5.5.2021 एवं संशोधित जी.ओ.पी. कमाँक-149-ए दिनांक 17.5.2021 में दिये गये दिशा निर्देशों एवं शासन का पत्र क्रमांक- 286/101.0677/22/बी- 4 / दो, भोपाल दिनांक 25.1.2023 द्वारा स्थानापन्न रूप से उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर कार्यवाहक" तौर पर प्रभार देने हेतु शासन के अनुमोदन उपरान्त निम्नाकित अधिकारियों को पदस्थ किया गया है। देखें कौन से निरीक्षक कहा हुए है स्थानान्तरित - 


 



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन