कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने चालू करवाये कई दिनों से बंद पड़े हैंडपंप



भारत सागर न्यूज/नीमच - शहर में अल्प वर्षा होने के साथ-साथ जाजू सागर डैम में पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं होने पर नगर पालिका द्वारा दो दिन छोड़कर दिए जा रहे जल सप्लाई से आम जन के घरेलू व बाहरी उपयोग हेतु पानी की पूर्ति नहीं होने पर ऐसे में वार्ड क्रमांक 40 यादव मंडी तांगा मोहल्ला गोदावत की चाल के सामने एकमात्र हेडपंप पानी का सहारा था जो कि कई दिनों से बंद पड़ा होने पर इसकी शिकायत वार्ड वासियों द्वारा कई बार नगर पालिका अधिकारियों से करने पर भी सुनवाई नहीं होने पर वार्ड वासियों द्वारा इसकी जानकारी कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो को दी।




                          जिस पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. रईस पटवा व राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने आमजन की समस्या को ध्यान में रख अपनी टीम के साथ बंद पड़े हेंडपंप वाले स्थान का मुआयना कर तुरंत नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारी से फोन पर बात कर उक्त बंद पड़ें हैंडपंप को खड़े रहकर नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से दुरुस्त करवाया जिसके बाद वार्ड वासियों ने पानी की किल्लत से राहत महसूस की साथ ही अल्प वर्षा व जाजू सागर डेम मैं पानी का स्तर कम होने की वजह से 2 दिन छोड़कर दिए जाने वाली जलप्रदाय से आम जन को पानी की दिक्कत महसूस ना हो इसलिए नगर पालिका अधिकारियों से बात कर नीमच शहर के सभी क्षेत्रों में लगे हैंडपंपों की जांच कर बंद पड़े हैंडपंपों को सुचारू रूप से चालू करवाए जाने की बात की। जाकर आम जन को आगामी समय में पानी की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

  
                 इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर कंसाणा, जिला सचिव मोहम्मद शफीक कुरैशी, नगर सहसचिव मनोहर केथवास, समाजसेवी अयूब सिंघानिया, जमील भाई, इकबाल कुरैशी एवं नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?