Posts

Showing posts with the label Dewad

एक्ट ईव फाउंडेशन ने दी टोंक कला के सरकारी स्कूल की बालिकाओं को सेनेटरी पैड मशीन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । शहर की सामाजिक संस्था एक्ट ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के तहत टोंक कला के सरकारी स्कूल की बालिकाओं को आज एक सेनेटरी पैड मशीन तथा पांच सौ पेड भेंट किए।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग अधिकारी श्रीमती संगीता यादव थीं। संस्था एक्ट ईव के अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि गांवों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य और हायजीन प्रेक्टिस को ध्यान मे रखकर अब तक 15 से अधिक स्कूलों की बेटियों को यह सौगात दी जा चुकी है ।  मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता यादव ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बेहतर स्वास्थ्य और हायजनिक प्रेक्टिस के लिये दी गई सुविधा का लाभ लें और परिवार की अन्य महिलाओं को भी इस बारे में बताएं और समझायें ।      सचिव किशोर असनानी ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी । कार्यक्रम संचालन श्रीमती हंसा चौधरी ने किया । कार्यक्रम में अशोक शर्मा,श्रीमती मनोज उपाध्याय,  चंदा सोलंकी, ममता बरूआ, मंगला पाठक, रचना...