शारदीय नवरात्रि में मां चामुंडा सेवा समिति के 24 घंटे चलने वाले भंडारे की तैयारियां पूर्ण

- लगभग 100 लोगों की टीम अलग-अलग पारियों में चाय, फरियाली खिचड़ी, हलवा, सब्जी पूड़ी  का बनाएगी महाप्रसाद




भारत सागर न्यूज/देवास। 22 सितंबर से शुरू होने 10 दिवसीय शारदीय नवरात्रि महापर्व के दौरान मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा के दर्शनार्थ आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा महाप्रसादी की व्यापक तैयारियां की गई हैं। समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया, कि मां चामुंडा सेवा समिति के 41 वर्षों से चल रहे भंडारे की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। महाप्रसादी के उपयोग में आने वाले बर्तन, भट्ठियों की सफाई की जा रही है। 




महाप्रसादी के लिए लगभग सभी अनुकरणीय दानदाताओं, समाजसेवियों ने समिति को खाद्य सामग्री प्रदान कर दी है। समिति पदाधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया, कि 10 दिन तक चलने वाले इस भंडारे में लगभग 100 लोगों की टीम अलग-अलग पारियों में चाय, फरियाली खिचड़ी, सब्जी-पूड़ी, हलवा का महाप्रसादी बनाएगी। समिति के राजेश गोस्वामी, ओमप्रकाश पटेल, नरेंद्र मिश्रा, उम्मेदसिंह राठौड़, इंदरसिंह गौड़, दिनेश सांवलिया, शशिकांत गुप्ता, सुशील शिंदे, अभिषेक अवस्थी, मातृशक्ति दुर्गा व्यास, मंजू जलोदिया, प्रेमलता चौहान, संगीता जोशी, कला तंवर सेवा के इस महायज्ञ को सफल बनाने में दिन रात लगे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!