देवास जिले के 63 मंडलों एवं सात नगरों में निकलेगा विजयादशमी पथ संचलन
प्रेस विज्ञप्ति
- विजयादशमी पथ संचलन हेतु घर घर संपर्क कर रहे स्वयंसेवक
भारत सागर न्यूज/देवास। समाज को संगठित कर चरित्र संपन्न और सामर्थ्यवान राष्ट्र के रूप में भारत को परम वैभव तक ले जाने हेतु परम पूजनीय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने सन 1925 में विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य प्रारंभ किया। ईस वर्ष संघ के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, 100 वर्षों की इस यात्रा में संघ ने दैनिक शाखा द्वारा अर्जित संस्कारों से समाज का अटूट विश्वास और स्नेह प्राप्त किया।
इन संचलनो में हजारों स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे। इस हेतु स्वयंसेवक गांवों एवं मोहल्लों में प्रत्येक घर पर संपर्क कर पथसंचलन में सहभागी होने का आग्रह कर रहे है। संचलन पंच परिवर्तन के विषय समाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्व के भाव का जागरण पर केंद्रित रहेंगे।
- शाखा के अलावा प्रतिदिन 6 घन्टे दे रहे स्वयंसेवक
संघ के स्वयंसेवक प्रतिदिन घर-घर संपर्क कर से कम से कम एक सदस्य को संचलन में सहभागी होने हेतु आमंत्रित कर रहे है। इस कार्य हेतु स्वयंसेवक शाखा के अलावा प्रतिदिन 6 घन्टे दे रहे है जिससे कि प्रत्येक परिवार तक पहुचा जाए। जो वृद्ध कार्यकर्ता एवं समाजजन पैदल नही चल सकते उनसे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु आग्रह किया जा रहा है।
- देवास में निकलेगा ऐतिहासिक पथ संचलन।
इस वर्ष विजयादशमी पर देवास नगर में ऐतिहासिक पथ संचलन निकलेगा, विगत कुछ वर्षों से देवास नगर में बस्तीश: संचलन निकलते थे, इस वर्ष पूरे नगर का एक ही संचलन निकलेगा जिसमें सभी 32 बस्तियों के हजारों स्वयंसेवक सहभागी होंगे, इसमे दर्जनों वाहिनियां एवं घोष वाहिनियां होने कारण इस बार संचलन का वृहद आकार रहेगा। देवास नगर में एक हजार से अधिक स्वयंसेवक टोलियों में प्रतिदिन घर-घर संपर्क कर रहे है।
- हर समाज प्रतिनिधि हर व्यावसायिक श्रेणी के लोग होंगे सम्मिलित
इस बात पर संचालन में हर समाज की प्रतिनिधि गणवेश में सहभागी होंगे, इसके साथ ही डॉक्टर, इंजीनियर, आईटी प्रोफेशनल्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्राध्यापक, पत्रकार, शिक्षक, व्यवसाई, उद्योगपति से लेकर हर व्यवसाय से संबंधित लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।
Comments
Post a Comment