9वीं मूनग्योंग एशिया सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में देवास के जय मीणा ने जीता कांस्य पदक
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि, उत्तरी ग्योंगसांग प्रांत के मूनग्योंग शहर स्थित अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस स्टेडियम में 13 सितम्बर से 23 सितंबर तक आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम के श्रेष्ठ खिलाड़ी जय मीणा ने एशियाई चौंपियनशिप में पुरुष व्यक्तिगत एकल में प्री क्वार्टर में फिलीपींस के श्नुगुइट शेरविन रे को हराकर क्वाटर में चाइना के श्चेन पो-यी को हराकर सेमी फाइनल्स में पहुचे और कोरिया के किम उसिक को कड़ी टक्कर दे कर भारत के लिए कास्य पदक अर्जित करने वाले पहले भारतीय सॉफ्ट टेनिस मध्यप्रदेश देवास के पहले खिलाड़ी बने।
खिलाड़ी के इस शानदार प्रदर्शन एवं कांस्य पदक जीतने पर मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ की अध्यक्ष गौरीसिंह, देवास शाजापुर लोकसभा के सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, भाजपा जिला महामंत्री व दे वि प्रा के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, खेलगुरु राधेश्याम सोलंकी,
संघ की उपाध्यक्ष डॉ समीरा नईम, श्रीकांत उपाध्याय, प्रयास गौतम, कोच गौरव कदम, प्रीति पंवार, कमल सिंह, अजबसिंह ठाकुर, हेमेन्द्र निगम काकु, मनीष जायसवाल, प्रवीण सांगते, विपुल चौहान ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की हेतु शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment