लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पशु चिकित्सक गिरफ्तार, पीएम रिपोर्ट के लिए मांगी थी रिश्वत...!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज फिर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने इंगोरिया पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ मनमोहन सिंह पवैया को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
डॉ ने गाय की मृत्यु होने के बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देने के लिए दंगवाडा निवासी अर्जुन गुर्जर से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेकिन सौदा 9 हजार रुपए में तय हुआ था।इसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस को कर दी गई थी।
इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ट्रैप प्लान तैयार करते हुए आज डॉ मनमोहन सिंह पवैया को पशु चिकित्सालय में 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Comments
Post a Comment