साईनाथ मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कराते चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजक पदक
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 सितंबर को सरस्वती ज्ञानपीठ स्कूल में किया गया, जिसमें जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में साईनाथ मेमोरियल के बालकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता में माधव बैरागी ने -30 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं दिव्य जैन ने -35 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। गौरतलब है ।
कि माधव बैरागी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन आगामी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 26 से 28 सितंबर तक इंदौर में आयोजित की जाएगी। इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक शकील अहमद कादरी एवं प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अनुशासन और मेहनत के बल पर निरंतर प्रगति कर रहे हैं। खिलाडियो की उपलब्धी में कोच रोशनी चौधरी का विशेष योगदान रहा। रोशनी चौधरी ने बताया कि छात्रों ने कठिन परिश्रम और नियमित अभ्यास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे|
Comments
Post a Comment