सांसद सोलंकी ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट मां बगुलामुखी की चुनरी ओढ़ाकर किया अभिनंदन, क्षेत्र के विकास कार्यों की दी जानकारी
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने दिल्ली में मंगलवार, 16 सितंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर सोलंकी ने नलखेड़ा स्थित शक्तिपीठ मां बगुलामुखी की चुनरी ओढ़ाकर शाह का अभिनंदन किया और क्षेत्रवासियों की ओर से उनका स्वागत किया।
भेंट के दौरान सांसद सोलंकी ने संसदीय क्षेत्र में प्रगति पथ पर अग्रसर जनहितैषी विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी भी दी।
सांसद सोलंकी निरंतर क्षेत्र की उन्नति, जनकल्याण और राष्ट्र की समृद्धि के लिए सक्रिय रहते हैं। वे संसदीय क्षेत्र में न केवल सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय गतिविधियों में सहभागी रहते हैं, बल्कि क्षेत्र के विकास और संगठन की मजबूती के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं।
हाल ही में उन्होंने 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के विजन "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषय पर देवास के रामाश्रय पैराडाइज होटल में प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी का सफल आयोजन किया था।
इस मुलाकात के दौरान सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री से अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति को साझा करते हुए उनके आशीर्वाद से क्षेत्र की निरंतर उन्नति, जनकल्याण और राष्ट्र की समृद्धि की कामना की।
Comments
Post a Comment