जनसुनवाई में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने नागरिकों की समस्‍याएं सुन अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास




भारत सागर न्यूज/देवास, 16 सितंबर 2025। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर संजीव कुमार जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर अंशु जावला सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।




प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए :-
    
जनसुनवाई में आवेदक राधेश्याम पिता पीरूलाल निवासी ग्राम लसुड़िया ब्राह्मण ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।




पेंशन शुरू करवाई जाए :-
    
जनसुनवाई में आवेदक केशर सिंह निवासी ग्राम नापाखेड़ी ने पेंशन शुरू करवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।




फसल बीमा की राशि दिलवाई जाए :-
        
जनसुनवाई में आवेदक दिलीप राठौर ने फसल बीमा अंतर्गत राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।

रजिस्ट्री की कॉपी दिलवाई जाए :-
    
जनसुनवाई में आवेदक शुभम पिता बृजलाल निवासी ग्राम पांजरिया ने रजिस्ट्री की कॉपी दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।

शौचालय निर्माण की राशि दिलवाई जाए :-
     
जनसुनवाई में आवेदक बनेसिंह पिता दरियाव सिंह निवासी कल्लुखेड़ी, टोंकखुर्द ने शौचालय निर्माण की राशि दिलवाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने निराकरण के निर्देश दिये।




ये आवेदन भी हुए प्राप्त :-
     
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!