लैंड पुलिंग को लेकर किसानों का हल्ला बोल, भारतीय किसान संघ की विशाल रैली
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा के अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की गई । वहीं भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने लेंड पुलिंग को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा।
भारतीय किसान संघ के कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक न्याय परिसर से हुई । यहां पर जिले भर के किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे । इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया।
जिसे किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्रा ने संबोधित किया। इस दौरान विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इसके बाद यहीं से ट्रैक्टर रैली निकाली गई जिसमें में करीब 1000 ट्रैक्टर और हजारों किसान शामिल हुए।
रैली चामुंडा माता चौराहा, टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा होते हुए कोठी पैलेस पहुंची । जहां घरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम कलेक्टर को यहां बताने आये हैं
कि सिंहस्थ के लिए किसानों की जमीन 1 वर्ष के लिए ले ली जाए बाकी 11 वर्ष उन्हें खेती करने दिया जाए। इस भूमि पर पक्का निर्माण नहीं करना चाहिए। यदि हमारी मांगे नहीं मानी तो हमारे पास कई तरीके हैं।
Comments
Post a Comment