जन सुनवाई में पहुंचा नगर पालिका द्वारा किया जा रहा गंदे पानी का मुद्दा

- नागरिक आधिकारिक मंच द्वारा नागदा एस डी एम से की कार्यवाही की मांग,,,,




भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा में होने वही वाली जन सुनवाई में आज नागदा नगर पालिका द्वारा किया जा रहा गंदा पानी का मुद्दा तहसील कार्यालय खाचरोद में पहुंचा नागरिक अधिकार मंच के अभय चोपड़ा ने नागदा एस डी एम को एक ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही कर नगर पालिका पर प्रकरण दर्ज कराने की बात कही है उनका कहना था की नगर पालिका द्वारा नगर की जनता से शुद्ध पानी पिलाने के नाम से पैसा तो लिया जा रहा है 




परंतु नगर को शुद्ध जल सप्लाई नहीं किया जा रहा अभय चोपड़ा का ये भी कहना था की नगर पालिका सभापति प्रकाश जैन द्वारा मीडिया पर झूठी बयान बाजी कर जनता को भ्रामिक किया जा रहा हैं और उन्हें किसी प्रकार का कोई हक नहीं ना तो वे इंजिनियर है और ना ही वो लेबोरेटरीईशन है तब उन्हें कैसे पता की पानी शुद्ध है 




यहां से पानी खाचरोद भी जाता है और खाचरोद की जनता को शुद्ध पानी मिल रहा है परंतु नागदा में चम्बल नदी बहती और यहां की जनता को शुद्ध पानी नगर पालिका नहीं दे पा रही हैं उन्हानें ने तो यहां तक भी कह दिया हम मंच के माध्यम से उन पर एफ आई आर भी दर्ज करवाएंगे

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!