एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों को दी जानकारी
भारत सागर न्यूज/देवास। सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत 15 सितंबर 2025 को पायोनियर पब्लिक स्कूल में एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स और जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमरीन शेख के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को टीबी (क्षय रोग) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि यह रोग कैसे फैलता है, इसके प्रमुख लक्षण क्या हैं और इससे बचाव के उपाय क्या हो सकते हैं। साथ ही एचआईवी/एड्स के कारण, संक्रमण के तरीके और इसकी रोकथाम के उपायों की जानकारी भी प्रदान की गई।
जागरूकता सत्र में एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 के प्रावधानों पर चर्चा की गई, जिसमें संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के प्रति किसी भी प्रकार के भेदभाव और लांछन को रोकने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि टीबी और एचआईवी की जांच एवं उपचार सेवाएं जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध हैं। इसके साथ ही आईसीटीसी केंद्र की जानकारी दी गई और हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1097 साझा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को जागरूकता संबंधी पेम्फलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य हर्षलता शर्मा, गौरव कदम, प्रीति पंवार, स्कूल स्टाफ सहित संस्था एडवांस इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसाइटी के लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना प्रबंधक सय्यद तस्कीन अली, आशीष सोनी, मुकेश राठौर, इंतियाज, अजय और सूफियान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment