सूअर पालन कर सरपंच द्वारा फैलाई जा रही गदंगी, ग्रामीण हो रहे बीमार, शिकायत पर मिल रही धमकियां..!




भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के ग्राम घिचलाय के निवासी राकेश पुत्र प्रहलादसिंह ने कलेक्टर कार्यालय में जन-सुनवाई के दौरान सरपंच पर सुअर पालन के मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पड़ोसी जगदीश पुत्र हुकम (सरपंच) व उसके परिवार द्वारा उनके घर के सामने सूअर पालन से उत्पन्न मल-मूत्र और गंदगी जमा कर दी जा रही है तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी और तीन लाख रुपये की मांग की जा रही है। 




शिकायतकर्ता राकेश ने बताया कि उन्होंने पहले भी 02.09.2025 को लिखित आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया था। पटवारी नितिन विश्वकर्मा ने मौके पर जाकर पंचनामा किया, परंतु प्रार्थी के मुताबिक घर के सामने और खेल मैदान में फैली हुई गंदगी का समुचित पंचनामा नहीं बनाया गया। इसके बाद आरोप है कि जगदीश, उसकी पत्नी व दो बेटे आए और कहा कि वे सरपंच होने के नाते रोकते-टोकते नहीं हैं; 




उन्होंने तीन लाख रुपये की मांग कर दी और शिकायत करने पर ‘सुपारी देकर जान से मारने’ की धमकी दी। प्रार्थी ने पत्र में स्पष्ट किया है कि यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी पूरी जवाबदारी जगदीश की रहेगी। साथ ही कहा कि मल-मूत्र के कारण पूरा वातावरण प्रदूषित हो गया है और वे व उनकी माता बिमार पड़ रहे हैं। प्रार्थी ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि जगदीश, उसकी पत्नी व उनके दोनों पुत्रों के विरुद्ध थाना पीपलरावों में आवश्यक कानूनी कार्रवाई तथा एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया जाए। 




शिकायतकर्ता ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि सूअर पालन कर गदंगी करने वाले सरपंच पर कडी कार्यवाही की जाकर मौके से सूअरो को हटाया जाए। जिससें साफ-सफाई रह सके और कोई बीमार न पडे। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!