वीर तेजाजी महाराज निशान यात्रा में बड़ा हादसा...
ब्रेकिंग न्यूज
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । खाचरोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में वीर तेजाजी महाराज के निशान यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यात्रा के दौरान पांच लोग करंट की चपेट में आ गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री दिलीप सिंह शेखावत तुरंत नागदा स्थित जनसेवा अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने वहां पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई के लिए चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
वर्तमान में सभी घायलों का उपचार जनसेवा अस्पताल में जारी है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment