उज्जैन में फिर गरजा बुलडोज़र, बेगमबाग में एक दर्जन मकान होंगे जमींदोज़
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। बेगमबाग क्षेत्र में आज सुबह जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही शुरू की। लीज डीड का उल्लंघन करने पर एक दर्जन से अधिक मकानों को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में 16 मकान जमींदोज़ किए जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रशासन की इस कार्रवाई में आधा दर्जन जेसीबी मशीनें और चार पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। कार्यवाही के दौरान क्षेत्र को पूरी तरह से घेराबंदी कर बेरिकेड्स लगाए गए हैं, ताकि आमजन का आवागमन पूरी तरह बंद रहे और किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
कार्रवाई के दौरान मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। साथ ही, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
प्रशासन का कहना है कि लीज डीड की शर्तों का उल्लंघन कर बनाए गए इन मकानों को कई बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिलने पर आज यह कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment